ABP C Voter Survey On PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा कई लिहाज से सफल बताई जा रही है. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अमेरिका दौरे के बाद मोदी वर्ल्ड लीडर बनकर उभरे हैं? पीएम मोदी के दौरे से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले रहे हैं. 


इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या अमेरिका  दौरे के बाद मोदी वर्ल्ड लीडर बनकर उभरे हैं? इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. 


क्या इस दौरे के बाद मोदी वर्ल्ड लीडर बनकर उभरे हैं? 


हां-60%


नहीं-31%


पता नहीं-9%


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनकी तरफ से  दी गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें: 


PM Modi US Visit: लौटेगा भारत का गौरव! देश से चुराई गईं 100 से ज्यादा प्राचीन वस्तुएं वापस करेगा अमेरिका