Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता कई दिनों से प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी हफ्ते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुजरात में प्रचार की कमान संभाली थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 21 नवंबर को गुजरात के सूरत और राजकोट में जनसभा करके चुनाव प्रचार का आगाज किया था. कांग्रेस सांसद भारत जोड़ो यात्रा को बीच में रोककर गुजरात पहुंचे थे.
कई दिनों से बीजेपी के नेता कांग्रेस से ये सवाल कर रहे थे कि चुनाव गुजरात में है तो राहुल गांधी दक्षिण के राज्यों में यात्रा क्यों कर रहे हैं? वे गुजरात कब आएंगे? बहरहाल, राहुल गांधी गुजरात तो आए, रैली भी और बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा, लेकिन क्या राहुल के प्रचार करने से गुजरात की हवा बदलेगी. या कहीं राहुल गांधी ने गुजरात आते-आते देर तो नहीं कर दी? इन सभी सवालों के जवाब एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में मिले हैं.
गुजरात चुनाव का आखिरी वीकली सर्वे
गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. ये आखिरी वीकली सर्वे है क्योंकि 1 दिसंबर को गुजरात में पहले फेज का चुनाव है. पहले फेज में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोटिंग है. इसके लिए 29 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा. इस सर्वे में 1 हजार 889 लोगों की राय ली गई है. सर्वे बुधवार से शुक्रवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
गुजरात में राहुल फेल?
सी वोटर ने सर्वे में सवाल पूछा कि क्या राहुल गांधी के प्रचार करने से गुजरात की हवा बदलेगी? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदल जाएगी. जबकि 59 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल के प्रचार करने से भी गुजरात की हवा नहीं बदलने वाली है. सर्वे के ये आंकड़े कांग्रेस सांसद के खिलाफ जा रहे हैं.
क्या राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी?
स्रोत- सी वोटर
हां-41%
नहीं-59%
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Gujarat Election: 'हमारी कोई औकात नहीं, हम तो झुककर चलने वाले लोग', कांग्रेस पर पीएम मोदी का पलटवार