(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C Voter Survey: मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसके चेहरे के साथ मैदान में उतरे BJP? चौंका रहे सर्वे के आंकड़े
ABP News C Voter Survey: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ये साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर जनता की राय जानने की कोशिश की गई.
ABP C Voter Survey On Assembly Elections: देश का सियासी माहौल गर्म है. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) सहित तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर रहे हैं. 2024 के चुनाव से पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे राजनीतिक माहौल के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले रहे हैं.
इस सर्वे में सवाल किया गया कि बीजेपी को राजस्थान में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए. इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी को राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ना चाहिए. वहीं 26 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीजेपी को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. सर्वे में शामिल 23 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
बीजेपी को राजस्थान में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए?
मोदी-51%
वसुंधरा-26%
पता नहीं-23%
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर किया सर्वे
इस सर्वे में मध्य प्रदेश को लेकर भी सवाल किया गया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए. इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले. सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी को एमपी में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ना चाहिए. जबकि 24 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीजेपी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. सर्वे में शामिल 20 प्रतिशत लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया. वहीं 19 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.
बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए?
स्रोत- सी वोटर
मोदी-37%
शिवराज-24%
सिंधिया-20%
पता नहीं-19%
विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज
मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. इन विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. क्योंकि इन चुनावों को लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति को लेकर बैठक भी की थी. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी इन राज्यों का रुख कर रहे हैं.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. इस ऑल इंडिया सर्वे में 2 हजार 64 लोगों से बात की गई है. बीते हफ्ते ये सर्वे किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-