ABP C Voter Survey: नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और योगी... पीएम पद की पसंद कौन? सर्वे में मिले चौंकाने वाले जवाब
ABP News C Voter Survey: राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पीएम पद के लिए चेहरे पर भी सवाल किया गया.
![ABP C Voter Survey: नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और योगी... पीएम पद की पसंद कौन? सर्वे में मिले चौंकाने वाले जवाब ABP News C Voter Survey On Rajasthan Assembly Elections who is favorite choice for PM post ABP C Voter Survey: नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और योगी... पीएम पद की पसंद कौन? सर्वे में मिले चौंकाने वाले जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/8641b3af9c20a5e8e5d41e0c2cdad14c1690456657434432_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Rajasthan C Voter Survey: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. जिसमें राजस्थान भी शामिल है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. गुरुवार (27 जुलाई) को ही पीएम मोदी ने राजस्थान जाकर राज्य की जनता को कई सौगात दी हैं.
ऐसे सियासी माहौल में लोगों की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में राजस्थान की जनता से सवाल किया गया कि उनकी पीएम पद की पहली पसंद कौन है. इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं.
चौंकाने वाले रहे सर्वे के नतीजे
सर्वे में शामिल लोगों में से 63 प्रतिशत ने मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद बताया. जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम पद की पसंद बताया. इनके अलावा 6 प्रतिशत ने यूपी के सीएम योगी, 2 प्रतिशत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी पसंद बताया. वहीं 9 प्रतिशत लोगों ने अन्य का नाम लिया.
WATCH | राजस्थान के लोगों के लिए पीएम की पहली पसंद कौन? @romanaisarkhan | @akhileshanandd#Rajasthan #RajasthanElection #OpinionPoll #RajasthanOpinionPoll pic.twitter.com/6D6vf91PWM
— ABP News (@ABPNews) July 27, 2023
राजस्थान का पहला ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
पीएम की पसंद कौन?
नरेंद्र मोदी- 63%
राहुल गांधी-20%
योगी- 6%
केजरीवाल-2 %
अन्य- 9%
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)