ABP C-Voter Survey: अगर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो क्या उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए? मिला चौंकाने वाला जवाब
ABP C-Voter Survey: कांग्रेस ने उदयपुर सम्मेलन में तय किया था कि पार्टी में 'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत रहेगा.
ABP News Survey On Ashok Gehlot: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव में न उतरने की चर्चाओं की बीच रेस दिलचस्प हो गई है. नया कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में इस वक्त राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम सबसे आगे चल रहा है. कांग्रेस में एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत भी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो क्या उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए.
इस पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ के लिए ये साप्ताहिक सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में 4361 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए एबीपी न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
सर्वे में मिला ये जवाब
सर्वे में सवाल किया गया कि अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो क्या उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अध्यक्ष बनने पर भी गहलोत को सीएम पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए.
अगर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो क्या उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए?
1. हां- 63%
2. नहीं- 37%
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम चल रहा है. पार्टी में 'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत होने के कारण ये भी चर्चा चल रही है कि क्या अशोक गहलोत सीएम पद से इस्तीफा देंगे.
सीएम पद छोड़ने पर क्या बोले थे गहलोत?
सीएम पद छोड़ने पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा था कि ये जो कहा जाता है कि गहलोत मुख्यमंत्री पद छोड़ना नहीं चाहते ये बिल्कुल गलत है. सोनिया गांधी जो कहेंगी वो करूंगा, लेकिन ये एक चुनाव है. इसमें जरूरी नहीं कि एक व्यक्ति-एक पद हो. फिर भी अगर नेतृत्व कहेगा कि मुख्यमंत्री पद किसी और को देना है तो जैसा वो तय करेंगे वो मान्य होगा. बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला हुआ दिलचस्प, शशि थरूर ने मंगवाया नामांकन फॉर्म