ABP C Voter Survey On Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिता को लेकर उस दिन से बहस का दौर शुरू हो गया है जब से 22वें विधि आयोग ने देश के लोगों से इस मुद्दे पर सुझाव मांगे हैं. दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की मांग की है. इस बहस के बीच अब एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले रहे हैं. 


इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या लगता है केंद्र सरकार 24 से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करेगी ? इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल 45 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं, 35 प्रतिशत लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार 24 से पहले इसे लागू नहीं करेगी और बाकी 20 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब पता नहीं में दिया है. 


क्या लगता है केंद्र सरकार 24 से पहले UCC लागू करेगी ?


हां- 45%


नहीं- 35%


पता नहीं- 20%


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनकी तरफ से  दी गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. ऑल इंडिया सर्वे में 1 हजार 724 लोगों से बात की गई है. इसी हफ्ते सर्वे किया गया है.


ये भी पढ़ें: 


'नेताजी जिंदा होते तो भारत का कभी बंटवारा नहीं होता', NSA अजीत डोभाल ने कहा- जिन्ना ने भी...