UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया है. इस सर्वे के दौरान वोटरों से कई तरह के सवाल पूछे गए.लोगों ने प्रदेश में ध्रुवीकरण, किसान आंदोलन, कोरोना, सूबे में कानून व्यवस्था, सरकार का काम, प्रधानमंत्री की छवि समते कई अन्य मुद्दों पर पूछे गए सवालों पर अपनी राय रखी. इसके अलावा और सी वोटर के सर्वे में यह भी जानने की कोशिश की गई कि क्या-क्या मुद्दे हो सकते हैं जो उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव पर असर डाल सकते हैं.

आज के ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया कि यूपी में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा? इस सवाल के जवाब में 17 प्रतिशत लोगों ने माना कि ध्रुवीकरण का मुद्दा हावी रहेगा तो वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने माना कि किसान आंदोलन का मुद्दा गरमा सकता है. 16 प्रतिशत लोगों ने माना कि कोरोना का मुद्दा चुनाव के दौरान जनता के बीच प्रभावी रहेगा. कानून व्यवस्था को लेकर 16 प्रतिशत सरकार का काम को लेकर 10 प्रतिशत तो पीएम की छवि को लेकर सात प्रतिशत लोग जबकि 10 प्रतिशत लोगों ने माना कि अन्य मुद्दे हावी रह सकते हैं.

वहीं 20 दिसंबर को हुए पोल के दौरान 16 प्रतिशत लोगों ने माना कि ध्रुवीकरण का मुद्दा हावी रहेगा तो वहीं 25 प्रतिशत लोगों ने माना कि किसान आंदोलन का मुद्दा गरमा सकता है. 16 प्रतिशत लोगों ने माना कि कोरोना का मुद्दा चुनाव के दौरान जनता के बीच प्रभावी रहेगा. कानून व्यवस्था को लेकर 14 प्रतिशत सरकार का काम को लेकर 11 प्रतिशत तो पीएम की छवि को लेकर सात प्रतिशत लोग जबकि 11 प्रतिशत लोगों ने माना कि अन्य मुद्दे हावी रह सकते हैं.

यूपी में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा ?

C-VOTER का सर्वे

  14 DEC 16 DEC 20 DEC 23 DEC
ध्रुवीकरण 17%  17% 16% 17%
किसान आंदोलन 25% 25% 25 % 24%
कोरोना 16% 16% 16% 16%
कानून व्यवस्था 14% 14% 14% 16%
सरकार का काम 11% 11% 11% 10%
पीएम की छवि 7% 7% 7% 7%
अन्य 10% 10% 11% 10%

[यूपी सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। abp न्यूज के लिए सी-वोटर हर रोज चुनावी राज्यों का मूड बता रहा है। आज हम आपको यूपी का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं, इस सर्वे में 13,221 लोगों की राय ली गई. ये सर्वे 15 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच किया गया.]