ABP C Voter Survey: रूपाणी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से बीजेपी को नुकसान? सर्वे के नतीजे कर रहे हैरान
ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ये साप्ताहिक सर्वे किया है.
Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात में चुनाव प्रचार का शोर तेज हो चुका है. 1 दिसंबर को पहले चरण में और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग है. सभी दल के नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर abp न्यूज़ के लिये सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में गुजरात के 2 हजार 128 लोगों से राय ली गई है. सर्वे पिछले दो दिनों में किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सी वोटर ने सर्वे के दौरान गुजरात की जनता से सवाल पूछा कि रूपाणी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि रूपाणी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने बीजेपी को फायदा होगा. जबकि 38 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इन दोनों नेताओं के चुनाव न लड़ने से बीजेपी को नुकसान होगा. वहीं 20 प्रतिशत लोगों का कहना है कि दोनों के चुनाव न लड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा.
रूपाणी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने बीजेपी को फायदा या नुकसान?
स्रोत- सी वोटर
फायदा-42%
नुकसान-38%
असर नहीं-20%
कई वरिष्ठ नेता नहीं लड़ रहे चुनाव
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, दोनों ही घोषणा कर चुके हैं कि वे अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. विजय रूपानी (66), राजकोट पश्चिम के मौजूदा विधायक हैं और अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें और उनकी पूरी मंत्रिपरिषद को सितंबर 2021 में बीजेपी ने बदल दिया था. बीजेपी के दो अन्य वरिष्ठ नेता, भूपेंद्रसिंह चुडासमा और प्रदीपसिंह जडेजा- जो रूपाणी कैबिनेट में मंत्री थे, ने भी घोषणा की है कि इस बार टिकट नहीं मांगेंगे.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-