ABP C Voter Survey: बंगाल के दिनाजपुर में लड़की की हत्या केस में पुलिस कर रही लीपापोती? सर्वे में खुलासा
ABP News C Voter Survey: पश्चिम बंगाल में नाबालिग से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ सजा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान हिंसा भी हुई.
![ABP C Voter Survey: बंगाल के दिनाजपुर में लड़की की हत्या केस में पुलिस कर रही लीपापोती? सर्वे में खुलासा ABP News C Voter Survey On West Bengal teen girl murder case Kaliyaganj Protest ABP C Voter Survey: बंगाल के दिनाजपुर में लड़की की हत्या केस में पुलिस कर रही लीपापोती? सर्वे में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/222d53285b84119ab304ec967453211b1682516099297432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C Voter Survey On Kaliyaganj Protest: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में एक किशोरी की मौत के विरोध में हुई हिंसा का मामला गरमाया हुआ है. इस घटना को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने सामने आ गई हैं. इस घटना के विरोध में मंगलवार को कालियागंज में एक पुलिस थाने में आगजनी भी की गई थी. इसी बीच जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है.
सियासी सवालों पर ये ऑल इंडिया सर्वे सोमवार से बुधवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में लड़की की हत्या के केस में पुलिस लीपापोती कर रही है? इस सवाल बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पुलिस इस केस में लीपापोती कर रही है. जबकि 15 प्रतिशत ने नहीं में जवाब दिया. 39 प्रतिशत लोगों ऐसे रहे जिन्होंने पता नहीं कहा.
क्या प. बंगाल के दिनाजपुर में लड़की की हत्या के केस में पुलिस लीपापोती कर रही है?
स्रोत- C Voter
हां- 46%
नहीं- 15%
पता नहीं- 39%
बच्ची की हत्या का मामला
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को बंगाल के कालियागंज की नहर में 17 वर्षीय छात्रा का शव मिला था. उसके साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था और कई दुकानों में आग लगा दी थी. हालांकि, शुरुआती पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में संकेत मिला है कि लड़की से बलात्कार नहीं किया गया है. हिंसा के आरोप में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)