ABP C-Voter Survey: चुनावों में कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होंगे ओवैसी? आंकड़ों ने दी गवाही
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर वीकली सर्वे किया है.
ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. किसी भी वक्त चुनाव आयोग राज्य में चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है. गुजरात में करीब ढाई दशक से बीजेपी (BJP) सत्ता में है. बीजेपी को इस बार कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) से भी चुनौती मिल रही है. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की एआईएमआईएम (AIMIM) भी ताल ठोक रही है. असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (29 अक्टूबर) को ही दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं.
इस चुनावी माहौल के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक चुनावी सर्वे किया है. सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1,361 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इस सर्वे में एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने को लेकर बेहद अहम सवाल पूछा गया. जिसके हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं.
कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होंगे ओवैसी?
इस सर्वे में सवाल किया गया कि असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने से किसको सबसे ज्यादा नुकसान होगा? इस सवाल के जो जवाब मिले हैं उसके बाद कांग्रेस के चेहरे पर मायूसी छा सकती है. सर्वे में 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ओवैसी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. 30 प्रतिशत का मानना है कि बीजेपी को नुकसान होगा. वहीं 3 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अन्य को नुकसान होगा.
ओवैसी के चुनाव लड़ने से किसको सबसे ज्यादा नुकसान?
कांग्रेस- 50%
आम आदमी पार्टी- 18%
बीजेपी- 30%
अन्य- 02%
गुजरात में एक्टिव हुए ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए 10 दिन पहले ही दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी अब तक पांच उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. पार्टी ने अहमदाबाद के बापूनगर से शाहनवाजखान पठान और सूरत के लिंबायत से अब्दुल बशीर शेख को उतारा है. असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (29 अक्टूबर) को ही गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.
बीजेपी पर किया तीखा प्रहार
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने और अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठा रही है. बनासकांठा जिले के वडगाम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि यूसीसी को लागू करना केंद्र का अधिकार है, न कि राज्यों का. बता दें कि, गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि वह समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए एक समिति गठित कर रही है.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-