ABP News Survey On New Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. इसी बीच ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि आखिर कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में कई नाम चल रहे हैं. इस पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ के लिए ये साप्ताहिक सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में 4361 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए एबीपी न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
सर्वे में सवाल किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली बात सामने आई. सर्वे में 46 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिया. 13 प्रतिशत लोगों ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को चुना. वहीं 11 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के पक्ष में वोट किया. 30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इन तीनों में से कोई नहीं.
कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनना चाहिए?
1. राहुल गांधी- 46%
2. अशोक गहलोत- 13%
3. शशि थरूर- 11%
4. इनमें से कोई नहीं- 30%
कब है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव?
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए बीती 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई थी. आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. एक से अधिक उम्मीदवार के होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
कौन-कौन है रेस में?
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव नहीं लड़ने वाले. इस वक्त अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम सबसे आगे चल रहा है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. ऐसे में इस रेस में और नामों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें-
Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला हुआ दिलचस्प, शशि थरूर ने मंगवाया नामांकन फॉर्म