ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी तारीखों का एलान होना बाकी है, लेकिन चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल, दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि पीएम मोदी के हिन्दू धर्मस्थलों के दर्शन से क्या बीजेपी को फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली बात सामने आई. सर्वे में 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, पीएम मोदी के हिन्दू धर्मस्थलों के दर्शन से बीजेपी को फायदा होगा. वहीं 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम के ऐसा करने से बीजेपी को फायदा नहीं होगा.
मोदी के हिन्दू धर्मस्थलों के दर्शन से बीजेपी को फायदा?
हां - 54 %
नहीं- 46 %
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (21 अक्टूबर) को ही उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना की थी. साथ ही उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी थी. इससे पहले पिछले हफ्ते पीएम मोदी (PM Modi) उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी गए थे. वहीं प्रधानमंत्री ने पहले पूजा-अर्चना की और फिर महाकाल परिसर का उद्घाटन किया था.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पीएम मोदी ने शेयर किया केदारनाथ और बदरीनाथ का ये खास वीडियो, बोले- 'जीवन धन्य हो गया'