(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C Voter Survey: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने से कांग्रेस को फायदा या नुकसान? सर्वे के आंकड़ों ने दी गवाही
ABP News C Voter Survey: सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ये ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने से कांग्रेस को नुकसान होगा या होगा.
ABP C Voter Survey On Congress Hindutva: देश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सियासी माहौल गर्मा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. चुनाव से पहले विपक्षी दल एकजुट होने के प्रयास में लगे हुए हैं तो बीजेपी में लगातार बैठकों को सिलसिला जारी है. हाल ही में कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस भी उत्साहित नजर आ रही है.
ऐसे राजनीतिक माहौल के बीच जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में शामिल 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस को इससे फायदा होगा. जबकि 36 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस को नुकसान होगा. वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने से कांग्रेस को फायदा या नुकसान?
स्रोत- सी वोटर
फायदा-43%
नुकसान-36%
पता नहीं-21%
नर्मदा नदी पर पूजा करते दिखे कांग्रेस नेता
दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ने की तैयारी में है. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ नर्मदा नदी पर पूजा करती नजर आई थीं. जबलपुर में प्रियंका गांधी की रैली में बजरंग बली और गद्दा भी नजर आया.
कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी. जिसके लिए बीजेपी ने पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. हालांकि, कांग्रेस ने बजरंग दल की भगवान हनुमान से तुलना करने को लेकर बीजेपी की ताखी आलोचना की थी. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव नतीजों से पहले बजरंग बली के मंदिर में जाकर पूजा भी की थी.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. ऑल इंडिया सर्वे में 1 हजार 724 लोगों से बात की गई है. इसी हफ्ते सर्वे किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
'नेताजी जिंदा होते तो भारत का कभी बंटवारा नहीं होता', NSA अजीत डोभाल ने कहा- जिन्ना ने भी...