(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C Voter Survey: क्या राहुल गांधी के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी? सर्वे में सामने आया सच
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ये साप्ताहिक सर्वे किया है. इसमें सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी?
Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मैदान में उतर चुके हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 21 नवंबर को पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली और राज्य में पहली चुनावी रैली की. इस दौरान कांग्रेस नेता ने आदिवासियों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. लेकिन क्या राहुल के प्रचार करने से गुजरात की हवा बदलेगी. इसको लेकर abp न्यूज़ के लिये सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है.
आज का ये साप्ताहिक सर्वे आखिरी साप्ताहिक सर्वे है क्योंकि 1 दिसंबर को पहले फेज का चुनाव है. पहले फेज में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोटिंग है. इसके लिए 29 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा. इस सर्वे में 1 हजार 889 लोगों की राय ली गई है. सर्वे बुधवार से शुक्रवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में मिला ये जवाब
सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी? इस सवाल के नतीजे बेहद हैरान करने वाले रहे हैं. सर्वे में 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी. जबकि 59 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल के प्रचार से गुजरात की नहीं हवा बदलेगी.
क्या राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी?
स्रोत- सी वोटर
हां-41%
नहीं-59%
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-