ABP C Voter Survey: मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को फायदा या नुकसान? लोगों ने बताया सच
ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सी-वोटर ने ये साप्ताहिक सर्वे किया है. इसमें सवाल किया गया कि मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को फायदा या नुकसान?
![ABP C Voter Survey: मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को फायदा या नुकसान? लोगों ने बताया सच ABP News C-Voter Survey on Will Rahul Gandhi's photo with Medha Patkar help or harm Congress in the gujarat elections ABP C Voter Survey: मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को फायदा या नुकसान? लोगों ने बताया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/28cc6b516c0b06f848a6209cbc1fe5f71669460925601432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात चुनाव को लेकर युद्धस्तर पर प्रचार चल रहा है. इस चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कॉमन सिविल कोड के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दे भी जोर-शोर से उठाए जा रहे हैं. इन्हीं में एक मुद्दा है- मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर का. दरअसल, नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी.
इस मुद्दे को बीजेपी बड़े पैमाने पर उठा रही है. खुद पीएम मोदी इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर तंज कस चुके हैं. ऐसे चुनावी माहौल में abp न्यूज़ के लिये सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. आज का ये साप्ताहिक सर्वे आखिरी साप्ताहिक सर्वे है क्योंकि 1 दिसंबर को पहले फेज का चुनाव है. पहले फेज में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोटिंग है. इसके लिए 29 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा. इस सर्वे में 1 हजार 889 लोगों की राय ली गई है. सर्वे बुधवार से शुक्रवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
मेधा पाटकर के यात्रा में आने से कांग्रेस को नुकसान?
सी वोटर ने सर्वे में सवाल पूछा कि मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा या नुकसान? इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा. जबकि 50 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को चुनाव में नुकसान होगा. वहीं 15 प्रतिशत का कहना है कि कोई असर नहीं होगा.
मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को चुनाव में फायदा या नुकसान?
स्रोत- सी वोटर
फायदा- 35%
नुकसान-50%
असर नहीं-15%
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)