ABP C Voter Survey: क्या शरद पवार अब विपक्ष की धुरी बनेंगे? सर्वे के आंकड़ों ने दी ये गवाही
ABP News C Voter Survey: शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया है. उनकी इस घोषणा के बाद ये सर्वे किया गया है.
ABP C Voter Survey On Sharad Pawar Resignation: पूर्व सीएम शरद पवार की ओर से मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस नाटकीय कदम का राष्ट्रीय और महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है. उनकी इस घोषणा के बाद जहां एनसीपी में घमासान मच गया तो वहीं कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गईं.
ऐसे सियासी माहौल में जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद शरद पवार अब विपक्ष की धुरी बनेंगे? इस सवाल के जनता ने बेहद चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 31 प्रतिशत का मानना है कि हां, शरद पवार अब विपक्ष की धुरी बनेंगे. जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने ना में जवाब दिया. 38 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं कहा.
क्या पद छोड़ने के बाद शरद पवार अब विपक्ष की धुरी बनेंगे?
हां-31%
नहीं -31%
पता नहीं-38%
विपक्षी दलों को एकजुट करने का किया जा रहा प्रयास
गौरतलब है कि हाल में विपक्षी दलों की कई बार मुलाकात हुई है जिसमें शरद पवार भी शामिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शरद पवार से मुलाकात की थी. पवार ने मंगलवार को कहा कि मेरी राज्यसभा की सदस्यता का तीन वर्ष का कार्यकाल शेष है. इस दौरान मैं बिना किसी पद के महाराष्ट्र और देश के मुद्दों पर ध्यान दूंगा.
शरद पवार की भूमिका को माना जा रहा अहम
शरद पवार ने ये एलान ऐसे समय किया है, जब उन्हें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न विचारधारा वाले विपक्षी दलों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है. उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह शिक्षा, कृषि, सहकारिता, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में बहुत काम करना चाहते हैं और युवाओं, छात्रों, कार्यकर्ताओं, दलितों, आदिवासियों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों के मुद्दों पर ध्यान देना चाहते हैं.
एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने महाराष्ट्र का त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 हजार 638 लोगों से बात की गई है. सर्वे आज (3 मई) दिन भर किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के बाद सुप्रिया सुले या अजित पवार...NCP की बैठक में आज क्या कुछ हुआ?