ABP C-Voter Survey: PM Modi की सुरक्षा में चूक साजिश है या फिर सियासत? जनता के जवाब से बड़ा खुलासा
ABP C-Voter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक साजिश है या फिर सियासत? जानिए इस सवाल पर सर्वे में लोगों ने क्या जवाब दिया है.
ABP C-Voter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का दौरा रद्द होने और सुरक्षा चूक के मामले में खूब राजनीति हो रही है. इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है. हालांकि ये पूरा मामला साज़िश है या फिर सियासत इसका जवाब अभी तक नहीं मिल सका है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर जो सर्वे किया है, उसमें आम लोगों से इस मुद्दे पर उनकी राय जानी है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में यूपी की जनता से सवाल किया गया कि पीएम की सुरक्षा में चूक साजिश है या फिर सियासत? इस सवाल पर 55 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक साज़िश है. इसके अलावा 44 फीसदी लोगों का मानना था कि सुरक्षा में चूक का मामला सियासत है. एक फीसदी लोगों ने कहा कि ये मामला दोनों ही है. यानी साफ है कि सर्वे में यूपी की ज्यादातर जनता ये कह रही है कि पंजाब में पीएम का जो काफिला रोका गया वो साजिश है.
पीएम की सुरक्षा में चूक साजिश है या फिर सियासत ?
Cvoter का सर्वे
साजिश-55%
सियासत-44%
दोनों-1%
पंजाब के सीएम ने क्या कहा है ?
इस मामले में पंजाब सरकार ने सुरक्षा चूक की बात से इंकार किया है. चन्नी ने घटना वाले दिन पांच जनवरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि पीएम मोदी को लौटकर जाना पड़ा इसके लिए हमें खेद है. उन्होंने बताया था कि रात को प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की बात गलत है. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम दिल्ली से तय था. उन्होंने सड़क मार्ग से सफर करने को लेकर कहा कि हमें ऐसी कोई भी सूचना नहीं थी कि पीएम को सड़क से जाना है.