ABP News C Voter Survey for UP Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव नज़दीक हैं. कुछ दिनों में चुनाव आयोग (Election Commission) चुनावी तारीखों का भी एलान कर सकता है. ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियों की स्पीड और बढ़ा दी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने का मन बना लिया है. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो कहां से ताल ठोकने का मन बना रहे हैं. उन्होंने इसका फैसला पार्टी पर छोड़ दिया है.
सीएम योगी (CM Yogi) चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कहां से? ये सवाल बड़ा है. एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर की ओर से किए गए सर्वे में इसी के मद्देनज़र लोगों से सवाल किया. सर्वे में लोगों के सामने चार विकल्प रखे गए. उत्तर प्रदेश के वोटरों से सवाल किया गया कि सीएम योगी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए? इस पर 37 फीसदी लोगों ने अयोध्या का नाम लिया. इसके अलावा 22 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए. 21 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इन दोनों ही जगहों से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, डबकि 20 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता.
योगी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए?
अयोध्या -37%
मथुरा -22%
दोनों नहीं- 21%
पता नहीं-20%
सांसद ने यहां से लड़ने की अपील की
योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के ही एक सांसद को इस बात का सपना आया है. राज्य सभा के एमपी हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि भगवान कृष्णा ने सपने में उनसे ऐसा कहा है. अब अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा को चिट्ठी भी लिख दी है. सांसद यादव ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से योगी को मथुरा से चुनाव लड़वाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता भी ऐसा ही चाहती है.
IT Raid: अखिलेश यादव के करीबी संजू और मन्नू भी इनकम टैक्स के रडार पर, पढ़िए इनसाइड स्टोरी