ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश का सियासी रण सजा हुआ है. रैलियों के शोर और खुद को बेहतर साबित करने की आपाधापी के बीच ऐसे में कई सवाल हैं, जिनका उत्तर, यूपी की जनता जानना चाहती है. इन्हीं में से एक अहम सवाल ये है कि यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है चेहरा कौन सा है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गई. सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि जनता ने पिछली बार के मुकाबले अपना मूड कितना बदला है.
आज के सर्वे में यूपी की 42 फीसदी जनता ने माना है कि योगी आदित्यनाथ सीएम के रूप में उनकी पहली पसंद हैं. वहीं 35 फीसदी जनता ने अखिलेश यादव को सीएम पद की पहली पसंद बताया है. इसके अलावा 13 फीसदी जनता ही मायावती को सीएम पद की पहली पसंद बताया है.
यूपी में सीएम की पसंद कौन ?
आज का सर्वे
योगी आदित्यनाथ -
42%
अखिलेश यादव-
35%
मायावती-
13%
पिछले सर्वे के मुकाबले कितना बदलाव?
9 दिसंबर से 20 दिसंबर तक के सर्वे में जनता की पसंद में बदलाव होता रहा है. हालांकि 15 दिसंबर और 20 दिसंबर दोनों ही सर्वे में 42 फीसदी जनता ने योगी आदित्यनाथ को ही पहली पसंद बताया है. इसके अलावा 15 दिसंबर के सर्वे में जहां 34 फीसदी जनता ने अखिलेश यादव को पहली पसंद बताया था, वहीं 35 फीसदी जनता ने इस बार के सर्वे में अखिलेश यादव को पहली पसंद बताया है. मायावती को 13 फीसदी जनता ने इस बार के सर्वे में सीएम पद की पहली पसंद बताया है. वहीं 15 दिसंबर के सर्वे में 14 फीसदी जनता ने मायावती को सीएम पद की पहली पसंद चुना था.
C-VOTER का सर्वे
9DEC - 13 DEC- 14 DEC- 15 DEC- 20 DEC
योगी आदित्यनाथ -
45% 41% 42% 42% 42%
अखिलेश यादव-
31% 34% 34% 34% 35%
मायावती-
15% 14% 14% 14% 13%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 12 हजार 347 लोगों की राय ली गई है.