(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C-Voter Survey: क्या UP में नेता कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं? सर्वे में जनता ने दिया हैरान करने वाला जवाब
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: कोरोना काल में हो रहे चुनाव के मद्देनज़र एबीपी न्यूज़ लगातार रैलियों पर रोक लगाने के लिए मुहिम चला रहा था, जिसका असर हुआ है.
ABP News Survey 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए चुनाव आयोग (ECI) ने शनिवार को चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. तारीख सामने आते ही सभी पार्टियों ने अपनी अपनी जीत के दावे किए हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान होने वाले इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह की तैयारियां की हैं. खास बात ये है कि लोगों की सेहत को मद्देनज़र रखते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक के लिए सभी तरह की रैलियों, रोड शो, पद यात्राओं पर रोक लगा दी है.
कोरोना काल में हो रहे चुनाव के मद्देनज़र एबीपी न्यूज़ लगातार रैलियों पर रोक लगाने के लिए मुहिम चला रहा था. दरअसल रैलियों में भीड़ देखी जा रही थी, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा था. इसी को देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या यूपी में नेता कोराना नियमों का पालन कर रहे हैं ?
इस सवाल पर लोगों ने वही जवाब दिया, जिसका अंदेशा था. 28 फीसदी लोगों ने माना कि यूपी में नेता कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं. हालांकि 64 फीसदी लोगों ने कहा कि नेता कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे. इस दौरान 8 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता.
क्या यूपी में नेता कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं ?
हां-28%
नहीं-64%
पता नहीं-8%
पांच राज्यों में चुनावी तारीखों की घोषणा
उत्तर प्रदेश में सात चरणों (पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च) में वोटिंग होगी. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण (14 फरवरी) में वोट डाले जाएंगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों (पहला चरण 27 फरवरी और दूसरा चरण 3 मार्च) में मतदान कराया जाएगा. इन सभी पांच राज्यों में पड़े वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. यानी 10 मार्च के पांच राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह