ABP C-Voter Survey Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. ऐसे में तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. हालांकि 15 जनवरी तक कोरोना के खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी तरह की रैलियों और रोड शो समेत फिजिकल प्रचार पर रोक लगा दी है. केवल पांच लोग ही डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं. रोक भले लग गई हो लेकिन पीएम मोदी उत्तराखंड में एक बड़ी रैली कर चुके हैं.
ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए लोगों से पीएम के दौरों को लेकर सवाल किया. सर्वे में उत्तराखंड के लोगों से सीधा सवाल किया गया कि क्या पीएम मोदी के दौरों से बीजेपी को फायदा होगा ? इस सवाल पर 59 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. इसके अलावा 29 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम के दौरों से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. 12 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
मोदी के दौरों से बीजेपी को फायदा ?
सी वोटर का सर्वे
हां-59%
नहीं-29%
पता नहीं-12%
पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को किया था उत्तराखंड दौरा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 दिसंबर को उत्तराखंड का दौरा किया था. उन्होंने उस दौरान 17 हज़ार 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन और लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना सहित 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. हालांकि फिलहाल रैलियों पर रोक है, तो सभी पार्टियां ऑनलाइन प्रचार की तैयारियों में जुटी हैं.