Elections 2022: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अगले साल जिस बड़े राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें पंजाब का भी नाम है. पंजाब में इस वक्त चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार है. आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा. बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल के अलावा आम आदमी पार्टी भी सूबे में जान झोंके हुए है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. 


एबीपी न्यूज भी सी वोटर के साथ यह जानने की कोशिश में जुटा है कि आखिर चुनावी मौसम में जनता की राय क्या है. इसे लेकर सर्वे में लोगों से विभिन्न सवाल किए गए. पंजाब में जब लोगों से पूछा गया कि सीएम चेहरा नहीं देने से आप को फायदा होगा या नुकसान? तो करीब 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि फायदा होगा. जबकि 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सीएम चेहरा नहीं देने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. 


सीएम चेहरा नहीं देने से आप को फायदा होगा या नुकसान?
फायदा -31%
नुकसान-46%
असर नहीं-23%


पिछले हफ्ते केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस सरकार को राज्य के इतिहास में 'सबसे ज्यादा भ्रष्ट और पाखंडी' बताया था. राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब के कल्याण के लिए 'कुछ नहीं' किया है और लोगों से आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 'एक मौका' देने का आग्रह किया.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, आपने कांग्रेस को 25 साल और अकाली दल-भाजपा को 20 साल तक मौका दिया और कई बार उनका शासन आजमाया. हमें (आम आदमी पार्टी को) 2022 में मौका दें. बता दें कि पंजाब के पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल लंबी से विधायक हैं.


केजरीवाल ने कहा, इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद, न तो कांग्रेस ने और न ही अकाली-बीजेपी ने राज्य के लिए कुछ किया है. लोगों ने उन्हें कई मौके दिए, लेकिन विनाशकारी परिणाम सबके सामने हैं. इसलिए केजरीवाल को अब एक मौका दें और आप बाकी सभी पार्टियों को भूल जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पंजाब के इतिहास में सबसे भ्रष्ट और पाखंडी सरकार है, जो हर दूसरे दिन खोखली घोषणाएं करती है.