Punjab Assembly Elections: साल 2022 चुनावों का साल रहने वाला है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में अगले साल की शुरुआती महीनों में ही वोट पड़ेंगे. जहां सत्ताधारी पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए बड़ी-बड़ी सौगातें दे रही हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियां वादों की बौछार कर रही हैं. चुनावी माहौल के बीच एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ पहुंचा ग्राउंड जीरो पर, जहां यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर जनता का मूड क्या है.
पंजाब में वोटरों के बीच जाकर जब पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का कामकाज कैसा रहा तो 23 दिसंबर को 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनका काम अच्छा है. जबकि 32 प्रतिशत लोगों ने औसत बताया. जबकि 27 प्रतिशत लोगों ने काम को खराब बताया. वहीं जब यही सवाल 17 दिसंबर को लोगों से पूछा गया था तो करीब 44 लोगों ने सीएम चन्नी के काम को अच्छा बताया था. जबकि 32 प्रतिशत लोगों ने औसत और 24 प्रतिशत लोगों ने औसत बताया था. इस सर्वे में 13,221 लोगों की राय ली गई. ये सर्वे 15 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच किया गया.
वहीं एक अन्य सवाल में पंजाब में जब लोगों से पूछा गया था कि सीएम चेहरा नहीं देने से आप को फायदा होगा या नुकसान? तो करीब 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि फायदा होगा. जबकि 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सीएम चेहरा नहीं देने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा.