(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP News C-Voter Survey: गुजरात चुनाव में राहुल गांधी के प्रचार से कांग्रेस को फायदा, आखिरी हफ्ते के सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ये वीकली सर्वे किया है. इसमें सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी के प्रचार से गुजरात कांग्रेस को फायदा होगा?
Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दो दिन का समय बाकी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है. गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले हफ्ते ही गुजरात चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभाली थी. राहुल ने 21 नवंबर को गुजरात के सूरत और राजकोट में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. इसी के साथ इस बात की भी चर्चा तेज हो गयी कि राहुल गांधी ने कहीं गुजरात आने में देरी तो नहीं कर दी.
एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात में लगातार ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज भी पीएम मोदी सौराष्ट्र में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री महीनों से गुजरात की जनता के बीच जाकर उनसे आपके पक्ष में वोट करने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल गांधी ने कहीं गुजरात आने में देर तो नहीं कर दी. गुजरात में राहुल के चुनाव प्रचार करने से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा? इन तमाम सवालों को लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए साप्ताहिक सर्वे किया है.
गुजरात चुनाव का आखिरी वीकली सर्वे
गुजरात चुनाव से पहले जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने वीकली सर्वे किया है. ये आखिरी साप्ताहिक सर्वे है क्योंकि 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. गुजरात में पहले चरण में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, पहले चरण की वोटिंग से पहले 29 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस सर्वे में 1 हजार 889 लोगों की राय ली गई है. सर्वे बुधवार से शुक्रवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में मिला ये जवाब
सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने से गुजरात में कांग्रेस को इसका फायदा मिलेगा? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले रिजल्ट सामने आए हैं. गुजरात के 41 फीसदी लोगों को लगता है कि राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने से कांग्रेस को फायदा होगा, जबकि 59 फीसदी लोगों का माना है कि राहुल गांधी के प्रचार करने से गुजरात में कांग्रेस को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. सर्वे के ये आकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि राहुल ने गुजरात में चुनाव प्रचार करने में देरी कर दी है.
क्या राहुल के चुनाव प्रचार से कांग्रेस को होगा फायदा?
स्रोत सी-वोटर
1. हां - 41 %
2. नहीं- 59 %
दो चरणों में होगी वोटिंग
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. वहीं, दोनों चरणों की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आमतौर पर मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रही है. इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी. छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः-
Maldives: मालदीव ने चीन-हिंद महासागर फोरम में शामिल होने से किया इनकार, चीन ने किया था ये दावा