ABP C Voter Survey: सोनिया गांधी का मिशन 2024 के लिए एक्शन, किसे देगा टेंशन? सर्वे में लोगों के जवाब ने चौंकाया
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए और विपक्ष दोनों अपना-अपना कुनबा बड़ा करने में लगे हैं. इसे लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर का सर्वे आया है.
ABP C Voter Survey: 2024 के महामुकाबले के लिए बिगुल बज चुका है. 18 जुलाई को एनडीए के घटक दलों की दिल्ली में बैठक हुई, तो बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने भी दम दिखाया. खास बात ये है कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ने छोटे-छोटे दलों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है. कांग्रेस की तरफ से खुद सोनिया गांधी इसके लिए एक्शन मोड में हैं. इसे लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है, जिसमें चौंकाने वाले जवाब मिले हैं.
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि विपक्षी दलों को जोड़ने के लिए सोनिया गांधी की सक्रियता से क्या विपक्ष को मजबूती मिलेगी? इस पर 51 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. 39 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं होगा, जबकि 10 प्रतिशत लोगों की इस बारे में कोई स्पष्ट राय नहीं है.
ऑल इंडिया सर्वे
विपक्षी दलों को जोड़ने के लिए सोनिया गांधी की सक्रियता से विपक्ष को मजबूती मिलेगी ?
स्रोत- सी वोटर
हां-51 %
नहीं-39 %
पता नहीं-10 %
छोटे दलों को बुलाना मास्टर स्ट्रोक?
त्वरित सर्वे में जनता से ये भी पूछा गया कि विपक्षी दलों की बैठक में छोटे दलों को बुलाना क्या मास्टर स्ट्रोक है? 55 फीसदी जनता इसे हां कह रही है, जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब नहीं दिया है. 14 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने पता नहीं विकल्प को अपनाया, यानि उन्हें इस बारे में साफ नहीं है.
राहुल गांधी की जगह कौन ?
सर्वे में राहुल गांधी के बाद कौन, को लेकर पूछे गए एक सवाल पर जनता की तरफ से दिलचस्प जवाब सामने आया. दरअसल, राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई है और चुनाव भी नहीं लड़ सकते. इसे लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की लेकिन अभी तक राहत नहीं मिली है. इस पर जनता से पूछा गया कि राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष को किसे आगे करना चाहिए?
इस सवाल पर जनता ने जो जवाब दिया है, वो बहुत ही दिलचस्प है. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी नंबर 1 पर हैं. 33 प्रतिशत लोगों ने प्रियंका गांधी को आगे करने पर सहमति दी है. नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल बराबरी पर हैं. दोनों को 14 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी की जगह लेने के लिए उपयुक्त बताया है. ममता बनर्जी 10 फीसदी वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं. 29 प्रतिशत लोगों की इस बारे में कोई राय नहीं है.
यह भी पढ़ें
'INDIA नाम का विरोध करने वाले देशभक्त नहीं', संजय राउत बोले- इंडिया तय करेगा भारत का अगला पीएम