ABP Opinion Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पार्टियों की रणनीतियां अब नजर आने लगी हैं. गठबंधन हो चुके हैं, टिकट बंट चुके हैं. पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा भी हो चुकी है. 10 मार्च को मालूम चल जाएगा कि देश के सबसे बड़े सूबे में किसकी सरकार बनेगी.
लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल को देखते हुए हर किसी के जहन में है कि यूपी में क्या होने वाला है. जनता किसे अपना वोट देगी. अवध, बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में किस पार्टी का दबदबा रहेगा? इन्हीं सब सवालों का जवाब हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ मिलकर लगातार लोगों से विभिन्न मुद्दे पर राय ले रहा है. ताजा सर्वे में 19 हजार 823 लोगों से बात की गई है और यह सर्वे 14 जनवरी से 20 जनवरी तक किया गया है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में लोगों से जब उनकी राय जानी गई तो पलड़ा बीजेपी का भारी नजर आ रहा है. ताज़ा सर्वे में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिलता नज़र आ रहा है. इसके बाद समाजवादी पार्टी है, जिसे 33 फीसद वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं बीएसपी भले ही जीत के दावे कर रही हो लेकिन सर्वे में पार्टी तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है. बीएसपी को 12 फीसदी ही वोट मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 7 फीसदी वोट और अन्य को 6 फीसद वोट मिल सकते हैं.
यूपी का चुनावी सर्वे
कुल सीट 403
Cvoter का सर्वे
BJP+ 42%
SP+ 33%
BSP 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 6%
आइए अब आपको पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी का हाल बताते हैं. पूर्वांचल रीजन में तो पिछले हफ्ते के मुकाबले कोई जनता के रुझान में तब्दीली नहीं दिख रही, लेकिन पश्चिमी यूपी रीजन में 15 जनवरी के मुकाबले आज बीजेपी और मज़बूत स्थिति में दिख रही है.
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
Cvoter का सर्वे
BJP+ 41%
SP+ 35%
BSP 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 5%
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
Cvoter का सर्वे
15 जनवरी आज
BJP+ 41% 41%
SP+ 35% 35%
BSP 12% 12%
कांग्रेस 7% 7%
अन्य 5% 5%
पश्चिमी यूपी रीजन में कौन आगे कौन पीछे?
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
Cvoter का सर्वे
BJP+ 41%
SP+ 33%
BSP 15%
कांग्रेस 7%
अन्य 4%
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
Cvoter का सर्वे
15 जनवरी आज
BJP+ 40% 41%
SP+ 33% 33 %
BSP 15% 15%
कांग्रेस 7 % 7%
अन्य 5% 4%
सर्वे में बुंदेलखंड रीजन की 19 और अवध की 118 सीटें थीं. बुंदेलखंड रीजन से बीजेपी गठबंधन को 43 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 32 प्रतिशत, बीएसपी को 11 प्रतिशत और कांग्रेस को 9 प्रतिशत वोट हासिल होते नजर आ रहे हैं.
वहीं अगर अवध की 118 सीटों पर बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 44 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 9 प्रतिशत और कांग्रेस को 8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
आंकड़ों पर एक नजर...
बुंदेलखंड रीजन
कुल सीट 19
BJP+ 43%
SP+ 32%
BSP 11%
कांग्रेस 9%
अन्य 5%
अवध रीजन
कुल सीट 118
BJP+ 44%
SP+ 31%
BSP 9%
कांग्रेस 8%
अन्य 8%
इससे पहले 15 जनवरी को जो एबीपी का सर्वे आया था, उसमें बीजेपी गठबंधन को अवध रीजन की 118 सीटों पर 44 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 9 प्रतिशत, कांग्रेस को 8 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया था.
वहीं बुंदेलखंड रीजन की 19 सीटों बात करें तो 15 जनवरी को आए सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 33 प्रतिशत, बसपा को 11 प्रतिशत, कांग्रेस को 9 प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिलने नजर आए थे.