ABP News C Voter Survey: ध्रुवीकरण, सरकार का काम या किसान...यूपी चुनाव में कौन सा मुद्दा होगा प्रभावी? ये बोली जनता
ABP News Survey: देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी में चुनावी ट्रेलर तो चल ही रहा है. स्टोरी-स्क्रीनप्ले की तैयारी बदस्तूर जारी है. जनता सरकार के काम, विपक्षी पार्टियों के वादों को देख रही है.
UP Elections 2022: अगले साल जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में लोग पसंदीदा पार्टी के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे, उनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी में चुनावी ट्रेलर तो चल ही रहा है. स्टोरी-स्क्रीनप्ले की तैयारी बदस्तूर जारी है. तमाम पार्टियां होमवर्क में लगी हैं. जनता सरकार के काम, विपक्षी पार्टियों के वादों को देख परख रही है. सवाल वही है कि आखिरी 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य की गद्दी किसे मिलेगी और मिलेगी तो किन मुद्दों का सबसे बड़ा रोल होगा.
यही जानने के लिए एबीपी न्यूज सी-वोटर के साथ मिलकर 'ग्राउंड जीरो' पर उतरा है ताकि बयार किस ओर बह रही है ये मालूम किया जा सके. जनता से हमने पूछा कि यूपी में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा?
Watch: CM Yogi ने उठाया मथुरा-वृंदावन का मुद्दा, बोले- अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर बना तो...
30 दिसंबर को हुए इस सर्वे में करीब 17 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ध्रुवीकरण इस चुनाव में प्रभावी मुद्दा होगा. 22 प्रतिशत लोगों ने किसान आंदोलन, कोरोना को 17 प्रतिशत, कानून व्यवस्था को 15 प्रतिशत, सरकार के काम को 11 प्रतिशत लोगों ने चुनाव में प्रभावी बताया. इसके अलावा 7 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी की छवि और 11 प्रतिशत ने अन्य का जिक्र किया.
Amit Shah का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- सपा तीन P पर चलती थी, 'NIZAM' का राज था
इससे पहले 23 दिसंबर को यही सवाल जनता से पूछा गया था. तब 17 प्रतिशत लोगों ने ध्रुवीकरण, 24 प्रतिशत ने किसान आंदोलन, 16 प्रतिशत ने कोरोना, 16 प्रतिशत ने कानून व्यवस्था, 10 प्रतिशत ने सरकार के काम को चुनाव में प्रभावी मुद्दा बताया था. वहीं 7 प्रतिशत ने पीएम मोदी की छवि और 10 प्रतिशत ने अन्य मुद्दों को प्रभावी बताया था.
ABP News C Voter Survey: BJP-SP-BSP या कांग्रेस... कौन जीतेगा उत्तर प्रदेश का रण? सामने आए ये आंकड़े