यूपी में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ठंड के मौसम में भी उत्तर प्रदेश में सियासी तपिश साफ महसूस की जा सकती है. बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी, कांग्रेस हो या एआईएमआईएम, आरएलडी हो या फिर मायावती की बसपा, तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. केंद्र की सियासत का रास्ता यूपी की गलियों से होकर ही गुजरता है.
ऐसे में देश के सबसे बड़े सूबे की गद्दी हर कोई चाहता है. यूपी में किसकी सरकार बनेगी, ये तो आने वाले वक्त में ईवीएम में कैद हो ही जाएगा. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज भी सी वोटर के साथ मिलकर लगातार लोगों के बीच जाकर यह जानने में जुटा है कि आखिर जनता का रुख क्या है. लोगों से तमाम सवाल किए जा रहे हैं, जिनमें एक यह भी था कि क्या लगता है यूपी में कौन जीतेगा?
23 दिसंबर को 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यूपी में बीजेपी फिर से सरकार बना सकती है. जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी जीतेगी. 7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मायावती की बसपा चुनाव जीत सकती है. कांग्रेस के लिए 6 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी. दो प्रतिशत लोगों ने कहा कि अन्य की सरकार बनेगी. 3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होगी. 3 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.
इससे पहले जब 20 दिसंबर को यही सवाल यूपी की जनता से किया गया था तो तब भी 48 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की वापसी होगी. 31 प्रतिशत लोगों का मानना था कि अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. 8 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि बीएसपी फिर बहुमत हासिल करेगी. जबकि 6 प्रतिशत लोगों ने माना था कि कांग्रेस का सत्ता का वनवास खत्म होगा. 2 प्रतिशत लोगों ने अन्य के पक्ष में जवाब दिया था. 3 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि राज्य में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा यानी त्रिशंकु विधानसभा होगी. 2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी.
वहीं 16 दिसंबर को 47 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनेगी. 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सपा जीतेगी. 8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मायावती की पार्टी सरकार बनाएगी.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता मिलेगी. 3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अन्य की सरकार बनेगी. 3 प्रतिशत ने कहा कि त्रिशंकु सरकार बनेगी. 2 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया था.
*इस सर्वे में 13,221 लोगों की राय ली गई. ये सर्वे 15 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच किया गया.