C-Voter Survey: कांग्रेस-SP या BSP, राम मंदिर निर्माण से सबसे ज्यादा सियासी नुकसान किसे? जानिए जनता ने किसका नाम लिया
ABP News C-Voter Survey: अब जब फैसला आ चुका है और मंदिर बन भी रहा है तो ऐसे में सवाल ये है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान किस पार्टी को हो सकता है.
ABP News C-Voter Survey: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ज़ोरों पर है. कई सालों बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का मामला अदालत में रहा और आखिरकार साल 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने मंदिर के हक में फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद कई सालों से चले आ रहे राम मंदिर के मुद्दे को एक मंज़िल मिल गई.
हालांकि अब जब फैसला आ चुका है और मंदिर बन भी रहा है तो ऐसे में सवाल ये है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान किस पार्टी को हो सकता है. इसी सवाल के साथ एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के सर्वे में लोगों से उनकी राय जानी है.
राम मंदिर निर्माण से सबसे ज्यादा सियासी नुकसान किसे हो सकता है? इस सवाल पर 38 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा. इसके बाद 33 फीसदी लोगों ने समाजवादी पार्टी का नाम लिया, जबकि 4 फीसदी लोगों का कहना था कि इससे बहुजन समाज पार्टी को नुकसान होगा. इस सवाल पर ऐसे 25 फीसदी लोग मिले जिन्होंने पता नहीं में जवाब दिया.
राम मंदिर निर्माण से सबसे ज्यादा सियासी नुकसान किसे हो सकता है?
38 फीसदी- कांग्रेस
33 फीसदी- समाजवादी पार्टी
4 फीसदी- बहुजन समाज पार्टी
25 फीसदी- पता नहीं
नोट: अगले साल की शुरुआत में यूपी में चुनाव होने हैं. आज 6 दिसंबर है और साल 1992 में आज ही दिन अयोध्या कांड हुआ था. 3 दशक में अयोध्या में क्या कुछ बदला है इसी को लेकर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.