UP Assembly Elections 2022: साल 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के अलावा देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी वोट डाले जाएंगे. 5 साल से सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी जहां फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है तो विपक्षी पार्टियां भी पूरा दम झोंके हुए हैं. मौसम का पारा भले ही गिर रहा हो लेकिन यूपी का सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है.
जनता वोट किसे देगी? किसकी सरकार बनेगी? कौन यूपी की कमान संभालेगा? ये वो सवाल हैं, जिनको लेकर हर कोई अपनी-अपनी अटकलें लगा रहा है. लेकिन लोगों का मूड भांपने के लिए सी वोटर के साथ एबीपी न्यूज जमीन पर उतरा है ताकि पता चल सके कि वोटों की हवा किस ओर बह रही है.
देवबंद समेत मुस्लिम आबादी वाली वो सीटें, जहां 2017 के UP Assembly Election में बजा था बीजेपी का डंका
विभिन्न सवालों के बीच हमने लोगों से पूछा कि अगर आज चुनाव हुए तो किस पार्टी की सरकार बनेगी. करीब 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. 33 प्रतिशत ने समाजवादी पार्टी का नाम लिया. 12 प्रतिशत ने कहा कि बसपा सरकार बनाएगी. 8 प्रतिशत ने कहा कि कांग्रेस का वनवास खत्म होगा. 6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इनमें से किसी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी यानी कोई और दल सरकार बनाएगा.
आज चुनाव हुए तो यूपी में कौन जीतेगा?
BJP+ - 41%
SP+ - 33%
BSP - 12%
कांग्रेस - 8%
अन्य - 6%
इससे पहले जब 25 दिसंबर को लोगों से यही सवाल पूछा गया था तब करीब 41 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे. 34 प्रतिशत लोगों का मानना था कि अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. 13 प्रतिशत लोगों ने बसपा का नाम लिया था. 7 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. 5 प्रतिशत लोगों ने अन्य पर ठप्पा लगाया था.
- इस सर्वे में यूपी के 12 हजार 129 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 23 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.