Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात में वोटर्स को लुभाने के लिए सभी दल अपना-अपना दांव चल रहे हैं. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी एक नए खिलाड़ी के तौर पर मैदान में है. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी पूरी ताकत झोंक रही है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. जबकि नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. ऐसे में गुजरात की जनता के मन में क्या है, इसको लेकर abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है.
गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है. सी वोटर ने इस सर्वे में सवाल पूछा कि ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर असर होगा? इस सवाल के बेहद हैरान वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 76 प्रतिशत लोगों ने बताया कि ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर कोई असर नहीं होगा. जबकि 24 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर असर होगा.
ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर असर होगा?
स्रोत- सी वोटर
हां-24%
नहीं-76%
गुजरात चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी नए दांव के साथ मैदान में उतरे हैं. उन्होंने हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात में कम होती बूचड़खानों (Slaughterhouse) की संख्या का मुद्दा उठाया था. मुस्लिम समुदाय से ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीतते हैं तो वे राज्य में स्लॉटर हाउस की संख्या बढ़ाने का काम करेंगे.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-