नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास एक गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें मिलने के बाद से महाराष्ट्र सरकार सवालों के घेरे में है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि कि एनसीपी नेता देशमुख ने आरोपों से इनकार किया है.


इस पूरे घटनाक्रम एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने महाराष्ट्र के लोगों से स्नैप पोल किया कि इस पूरे घटनाक्रम पर वो क्या सोचते हैं?


एंटीलिया केस से महाराष्ट्र सरकार की छवि खराब हुई?


लोगों से पूछा गया कि क्या एंटीलिया कांड से महाराष्ट्र सरकार की छवि खराब हुई है तो 43फीसदी लोगों ने कहा कि हां खराब हुई है. 29फीसदी लोगों ने कहा कि खराब नहीं हुई है. जबकि 28 फीसदी लोगों की कोई राय नहीं है.


वहीं जब लोगों से पूछा गया कि क्या एंटीलिया कांड में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे के संलिप्त होने से राज्य सरकार के गृह मंत्रालय की साख खराब हुई है तो 48 फीसदी लोगों ने कहा कि हां हुई है. 25 लोग मानते हैं कि साख खराब नहीं हुई है. जबकि 27 फीसदी लोग ना इधर से कुछ बोले ना उधर से.


MVA सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी?


लोगों से एक अहम सियासी सवाल पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र की MVA सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी तो 44फीसदी को यकीन है कि उद्धव सरकार पूरे पांच साल चलेगी. जबकि 30 फीसदी लोगों को ऐसा होने का भरोसा नहीं है और 26फीसदी लोग यहां ऐसे हैं जिनकी कोई राय नहीं है.


नोट- abp न्यूज के लिए सी वोटर ने 24 से 25 मार्च के बीच महाराष्ट्र में स्नैप पोल किया है जिसमें 2 हजार 366 लोगों की राय ली गई है. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.


महाराष्ट्र में पहली बार एक दिन में आए कोरोना के करीब 36 हजार केस


बेकाबू कोरोना: सर्वे में जानें- लॉकडाउन से लेकर वायरस की दूसरी लहर तक के सवालों पर महाराष्ट्र के लोगों की राय