Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम चुनाव के चुनाव भी हो रहे हैं. दिल्ली में नगर निगम चुनावों का मतदान 4 दिसंबर को होगा तो वहीं चुनाव की मतगणना 7 दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. जबकि नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. ऐसे में गुजरात की जनता के मन में क्या है, इसको लेकर abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. 


गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है. सी वोटर ने इस सर्वे में सवाल पूछा कि MCD के साथ गुजरात में चुनाव से आप को फायदा या नुकसान? इस सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि MCD के साथ गुजरात में चुनाव से आप को फायदा होगा. सर्वे में 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि MCD के साथ गुजरात में चुनाव से आप को नुकसान होगा. जबकि 19 प्रतिशत लोगों का मानना है कि MCD के साथ गुजरात में चुनाव से कोई असर नहीं होगा. 


MCD के साथ गुजरात में चुनाव से आप को फायदा या नुकसान?
स्रोत- सी वोटर 


फायदा-41%
नुकसान-40%
असर नहीं-19%


पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने इस बार गुजरात में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच दिल्ली में भी नगर निगम का चुनाव हो रहा है. दोनों ही जगह आप के सामने बीजेपी के रूप में बड़ी चुनौती है. अब देखना होगा कि आप इन दोनों चुनावों में कैसा प्रदर्शन करती है.


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें- 


ABP News C Voter Survey: कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं से होगा पार्टी को गुजरात चुनाव में नुकसान? लोगों के जवाब ने किया हैरान