ABP news Uttarakhand survey: उत्तराखंड में अगर अभी चुनाव हुए तो BJP या फिर कांग्रेस की बनेगी सरकार?
2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर ही सिमट कर रही गई थी. जबकि, बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी. तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के खाते में 2 सीट आई थी.
उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता के लिहाज से जाना जाता है. हाल ही में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और इसके बाद राज्य की कमान तीरथ सिंह रावत को दी गई है. 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सियासी नफा-नुकसान का आकलन कर रणनीति बनाने में जुट गई है.
उत्तराखंड से जा सकती है बीजेपी सरकार
सी-वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज के लिए किए गए सर्वे के मुताबिक, राज्य में अगर अभी विधानसभा का चुनाव होता है तो उत्तराखंड में बीजेपी की कुर्सी खिसक सकती है. सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को राज्य में 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को 24 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएसपी को 0 से 6 सीटें तो वहीं आम आदमी पार्टी को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. तो वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें आ सकती हैं.
2016 चुनाव में किसको कितनी सीटें?
2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर ही सिमट कर रही गई थी. जबकि, बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी. तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के खाते में 2 सीट आई थी. यानी, पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस को 33.5 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी को 46.5 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीएसपी को 7 फीसदी वोट हासिल हुए. जबकि, अन्य के खाते में 13 फीसदी वोट पड़े थे.