ABP-CNX WB Opinion Poll: बीजेपी, टीएमसी, और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन में किसकी होगी जीत? पढ़ें ताजा ओपिनियन पोल
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव कराए जाएंगे. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में जब हफ्ते भर से भी कम का वक्त बंगाल चुनाव का रह गया है, क्या सोचती है बंगाल की जनता? किस दल की क्या है स्थिति? इसे जानने के लिए ABP-CNX की तरफ से सर्वे किया गया है.... आइये जानते है क्या कहता है बंगाल का ताजा ओपिनियन पोल:
LIVE
Background
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होने जा रही है. इसको लेकर यहां के सियासी मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जीत के अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनने का दंभ भर रही है. इस बीच, सीएनएक्स-एबीपी न्यूज की तरफ से किए गए सर्वे से यह जाहिर होता है कि कौन सी पार्टी इस बार के चुनाव में कहां पर खड़ी है.
पश्चिम बंगाल के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. यहां पर मुख्य मुकाबला राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के साथ अब्बास सिद्दिकी की अगुवाई वाली इंडियन सेक्युलर फ्रंट के आ जाने से उसने इस मुकाबले को त्रिकोणीय और कांटे का बना दिया है.
West Bengal ABP CNX Opinion Poll Results 2021: नंदीग्राम को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 'हॉट सीट' माना जा रहा है. खुद ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला पुराने सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी से हो रहा है. शुभेंदु अधिकारी बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
West Bengal ABP Opinion Poll: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किए गए ओपिनियन पोल में टीएमसी-बीजेपी में कांटे की टक्कर देखी जा रही है.