ABP-CNX WB Election Opinion Poll: बंगाल में फिर बन सकती है ममता बनर्जी की सरकार, बीजेपी की सीटों में होगी भारी बढ़ोतरी
West Bengal ABP CNX Opinion Poll 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. पिछले दो बार से राज्य में ममता बनर्जी की सरकार बनती आ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 211 सीटों पर कब्जा जमाया था. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. आठवें और अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी.
LIVE
Background
West Bengal ABP Opinion Poll 2021 LIVE Updates: मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें पश्चिम बंगाल की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होने हैं. सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के लिए 'करो या मरो' की स्थिति है. टीएमसी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि इस बार वो तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके रहेगी. इस बीच पश्चिम बंगाल की जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सीएनएक्स के साथ मिलकर सबसे सटीक ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 9360 लोगों से बातचीत की गई है. 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच लोगों से बातचीत की गई है.
बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.