West Bengal Opinion Poll 2021: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बन सकती है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव में महज तीन सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार बंगाल में 102 से 112 सीटें जीत सकती है. एबीपी न्यूज़-सीएनएक्स के सर्वे में ये बात सामने आई है.
सर्वे में न सिर्फ बीजेपी की सीटों और वोट शेयर में इजाफा होता दिख रहा है बल्कि बंगाल का एक रीजन ऐसा भी है जहां वो टीएमसी को पछाड़ सकती है. ये नॉर्थ बंगाल का रीजन है जहां विधानसभा की कुल 56 सीटे हैं. इस रीजन में बीजेपी 29-35 सीटें जीत सकती है. वहीं नॉर्थ बंगाल रीजन में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. इस रीजन को छोड़कर बाकी तीनों रीजन में टीएमसी नंबर वन पर रह सकती है.
यहां पढ़ें क्षेत्रवार आंकड़ें
नॉर्थ बंगाल- कुल 56 सीटें
नॉर्थ बंगाल में टीएमसी को 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी, टीएमसी से आगे निकलती दिखाई दे रही है. बीजेपी को नॉर्थ बंगाल में 29-35 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस वाले महागठबंधन को 5 से 9 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती हैं.
साउथ ईस्ट बंगाल- कुल 84 सीटें
साउथ ईस्ट बंगाल में विधानसभा की कुल 84 सीटें हैं. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, यहां टीएमसी बाजी मारती दिखाई दे रही है. तृणमूल कांग्रेस को 56-60 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 14 से 20 सीटें तो वहीं अन्य का खाता खाली रह सकता है.
ग्रेटर कोलकाता- कुल 35 सीट
ग्रेटर कोलकाता रीजन में भी तृणमूल का प्रदर्शन बढ़िया रहने वाला है. सर्वे में टीएमसी को 21 से 27 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 8 से 14 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन और अन्य का खाता खाली रह सकता है.
साउथ वेस्ट- कुल 119 सीट
सीटों के लिहाज से साउथ वेस्ट रीजन सबसे बड़ा है. इस रीजन में विधानसभा की कुल 119 सीटें आती हैं. सीएनएक्स-एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल के सर्वे के मुताबिक, यहां टीएमसी को 60-66 सीटें मिल सकती है. बीजेपी ज्यादा पीछे नहीं है और वह 51-57 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को एक से तीन तो अन्य का खाता खाली रह सकता है.
(नोट- abp न्यूज के लिए सर्वे एजेंसी CNX ने दूसरा ओपिनियन पोल किया है. पश्चिम बंगाल की 294 में से 117 सीटों पर हुए इस सर्वे में 9360 लोगों से आमने सामने बात की गई है. सर्वे 15 से 23 फरवरी के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर 2.5 % तक है.)
क्या बंगाल में चेज़ होगा 294 ? जानिए Exclusive इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने क्या जवाब दिया