नई दिल्ली: पंजाब और उत्तराखंड में चुनावी माहौल गर्म है. उत्तराखंड की 70 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 मार्च को होली से पहले नई सरकार चुन ली जाएगी. वहीं पंजाब में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. पंजाब में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर चुनाव होने हैं. 11 मार्च को पंजाब के भी नतीजे सबके समाने होंगे.


इन चुनावों से पहले एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने उत्तराखंड और पंजाब की जनता का मन टटोला. उत्तराखंड में सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच होनी है. बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बचा पाएगी या बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी? ऐसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए ही एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया.

पंजाब
सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, 34 प्रतिशत वोट कांग्रेस की तरफ, कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं 47 से 55 विधानसभा सीट.
पिछले सर्वे की तुलना में अकाली – बीजेपी गठबंधन के वोटों में 6 प्रतिशत की भारी गिरावट, 28 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जो 28 से 36 सीट दिला सकता है
एक महीने में तेजी से बढ़ा आम आदमी पार्टी का ग्राफ, 27 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान, जिससे आप को मिल सकती हैं 26 से 34 सीटें
लोकप्रियता के मामले में एक महीने में 6 प्रतिशत की भारी गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं वोटर की पहली पसंद
23 प्रतिशत वोटर चाहते हैं कैप्टन बने सीएम जबकि 20 प्रतिशत वोटर चाहते हैं प्रकाश सिंह बादल को
लोग चाहते हैं पंजाब का सीएम, 85 प्रतिशत वोटर चाहते हैं कि पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब का ही हो
अकाली दल से नाराज वोट कांग्रेस औऱ आम आदमी पार्टी के बीच बंट रहा. जबकि बीजेपी से छिटके वोट कांग्रेस के पाले में
बेरोजगारी औऱ विकास के बाद ड्रग एडिक्शन बना तीसरा बड़ा चुनावी मुद्दा
नवजोत सिंह सिद्दू का असर पंजाब के माझा तक सीमित, वहां कांग्रेस को इससे हो रहा है फायदा
( सर्वे के वोटों के प्रतिशत के आधार पर सीट का प्रोजेक्शन जाने माने गणितज्ञ राजीव करंदिकर ने किया है)  http://bit.ly/2jyEY9z

उत्तराखंड
1. सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन सकती है, 39 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान, खाते में आ सकती है 32 से 40 सीटें.
2. तीन प्रतिशत वोट से पीछे कांग्रेस , 36 प्रतिशत वोट के साथ मिल सकती हैं 24 से 32 सीटें
3. हरीश रावत की लोकप्रियता सब पर भारी, 31 प्रतिशत वोटर की सीएम की पहली पसंद हरीश रावत, 14 प्रतिशत के साथ बी सी खंडूरी हैं दूसरे नंबर पर
4. सर्वे के वोटों के प्रतिशत के आधार पर सीट का प्रोजेक्शन जाने माने गणितज्ञ राजीव करंदिकर ने किया है. पूरी खबर http://bit.ly/2kLsXzu
सर्वे की पूरी खबर http://bit.ly/2kB3tYq पढ़ें अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां http://abpnews.abplive.in/ आएं.