नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आज से दो दिनों बाद आएंगे. सवाल है कि आखिर बंगाल में किसकी सरकार बनेगी. इससे ठीक पहले किए गए एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है.


एग्जिट पोल की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीत हासिल कर सकती हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से है. शुभेंदु अधिकारी विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. 


इसके बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया और इसी दौरान कथित हमले में ममता बनर्जी घायल हो गईं. नंदीग्राम में दूसरे चरण में वोट डाले गए थे.


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 152 से 164 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नंबर अगर 2 मई को नतीजों में तब्दील होते हैं, तो ममता बनर्जी आसानी से सरकार बना सकती हैं. राज्य में किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की जरूरत होती है.


भारतीय जनता पार्टी ABP C-Voter के एग्जिट पोल में जादुई आंकड़े से भले ही दूर दिख रही है, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले एग्ज़िट पोल में उसे बड़ा फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी को 109 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और लेफ्ट 14 से 25 सीट के बीच सिमट सकती है. 


West Bengal Exit Poll Results 2021
टीएमसी-152 से 164 सीट
बीजेपी- 109 से 121 सीट
लेफ्ट-कांग्रेस और आईएसएफ- 14 से 25
अन्य- 0


नोट- बंगाल में 8वें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल खत्म हुई है, जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो गई थी. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में एक लाख 88 हजार 473 मतदाताओं की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 83 हजार वोटर शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन फीसदी है.


Bengal Exit Poll 2021: बाबुल सुप्रियो से मुकुल रॉय तक... जानें VIP सीट पर किसकी हार और किसकी होगी जीत


West Bengal ABP Exit Poll Results 2021: ममता बनर्जी की पार्टी लगाएगी जीत की हैट्रिक या बीजेपी चखेगी सत्ता का स्वाद? जानें एग्जिट पोल में