ABP C-Voter Opinion Poll 2021 LIVE: केरल से लेकर बंगाल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु तक, कहां किसकी बन सकती है सरकार?
ABP News-CVoter Opinion Poll Results 2021 LIVE Updates: देश के पांचों राज्यों में 27 मार्च से होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सी-वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया गया है. यह सर्वे शाम 5 बजे से एबीपी न्यूज पर प्रसारित किया जा रहा है. कल यानी गुरुवार की शाम को पहले चरण के प्रचार खत्म हो जाएंगे. ऐसे में इस सर्वे में काफी हद तक यह साफ हो जाएगा कि कहां पर कौन सी पार्टी की सरकार बन सकती है.
LIVE
Background
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च से होने जा रही है. ये राज्य हैं 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल, 126 सीट वाले असम, 140 सीट वाले केरल, 30 सीट वाले पुडुचेरी और 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु.
सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया है. इस सर्वे में जनता की पूछताछ के आधार पर यह संभावना जताई गई है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी मजबूत स्थिति में हैं और कहां पर कितनी सीटों के साथ कौन से दल सरकार की बन सकती है. इसके साथ ही, लोगों से पूछताछ के आधार पर वोट शेयर का आकलन किया गया है. हालांकि, यह ओपिनियन पोल है और अंतिम नतीजे अलग हो सकते हैं.
कब-कौन से राज्य में चुनाव?
तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर छह अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और दो मई को नतीजों की घोषणा होगी. इस चुनाव में बीजेपी ने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एआईएडीएमके गठबंधन का मुकाबला मुख्यतौर पर डीएमके-कांग्रेस गटबंधन से है. फिलहाल 2016 के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं डीएमके को 88 और कांग्रेस को आठ सीटें मिली थीं. बीजेपी ने 188 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसका खाता नहीं खुला था.
पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. इसी तरह दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा. छह अप्रैल को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान होगा. पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण का मतदान 22 अप्रैल को होगा. 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान होगा. आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.
असम में 27 मार्च को पहले चरण में 47 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए, दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 39 सीटों के लिए मतदान होगा, 6 अप्रैल को अंतिम और तीसरे चरण में शेष 40 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. केरल में 140 विधानसभा की सीटें हैं. राज्य में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. केरल के अलावा पुडुचेरी में भी 6 अप्रैल को ही वोटिंग होनी है.