ABP News-CVoter Opinion Poll 2021 LIVE: बंगाल में जीत की हैट्रिक लगा सकती हैं ममता, जानें असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में किसकी सरकार?
ABP News-CVoter Opinion Poll Results 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. वहीं असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी. पांचों राज्यों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. सभी पांच राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर 52 हजार 997 लोगों से बात की गई है. इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 19 हजार 314 लोगों से बात हुई है. सर्वे 28 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया है.
LIVE
Background
ABP News-CVoter Opinion Poll 2021: कोरोना काल में देश का सबसे बड़ा चुनावी कार्यक्रम मार्च-अप्रैल में शुरू होने जा रहा है. पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. पांचों राज्यों की करोड़ों जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी और लोकतंत्र का पहिया घूमता रहेगा. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. असम को छोड़कर बाकी चार राज्यों में गैर-बीजेपी की सरकार है. इन पांचों राज्यों में पश्चिम बंगाल की चर्चा सबसे अधिक है. बाकी राज्यों के घटनाक्रम की जानकारी लोग अखबारों, टीवी और सोशल मीडिया के जरिए जुटा रहे हैं. इस बीच इन पांचों राज्यों का चुनावी मिजाज समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ताजा ओपिनियन पोल किया है. जनता से बातचीत करके उनका मूड समझकर एक अनुमान तक पहुंचने की कोशिश की गई है.
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. वहीं असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी. पांचों राज्यों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.