Kerala Opinion Poll: केरल की सभी 140 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. सीपीआई (एम) के नेतृत्व में फिलहाल राज्य में एलडीएफ की सरकार है. एलडीएफ का दावा है कि इस बार भी उन्हें चुनाव में जीत हासिल होगी और एक बार फिर से राज्य में उनकी सरकार बनेगी. वहीं कांग्रेस की नेतृ्त्तव वाली यूडीएफ गठबंधन राज्य की सत्ता में बदलाव होता देख रही है. राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 71 है.
दोनों खेमे अपने दावों को पुख्ता बता रही है लेकिन आखिरी फैसला जनता को करना है. ऐसे में जनता की नब्ज को समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर ताजा ओपिनियन पोल किया है और ये समझने की कोशिश की है कि 'हवा' किसकी तरफ है?
सर्वे में किसकी सरकार?
- एलडीएफ- 77 से 85 सीटें
- यूडीएफ- 54 से 62 सीटें
- बीजेपी- 0 से 2 सीटें
- अन्य- 0 से 1 सीट
सर्वे की मानें तो इस बार भी राज्य में एलडीएफ की सरकार बन सकती है लेकिन उसे सीटों का नुकसान हो सकता है. इस बार एलडीएफ को 77 से 85 सीटें मिल सकती हैं. वहीं यूडीएफ को सीटों का फायदा तो हो रहा है लेकिन उन्हें अभी सत्ता में आने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. यूडीएफ को 54 से 62 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0 से 1 सीटें जा सकती हैं.
वोट शेयर
पिछले विधानसभा चुनाव में एलडीएफ को 43.5 फीसदी वोट मिले थे. इस बार उन्हें थोड़ा नुकसान हो सकता है और 42.9 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यूडीएफ को 38.8 फीसदी वोट मिले थे और इस बार 37.9 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को पिछली बार 14.9 फीसदी वोट मिले थे और इस बार 14.6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
पिछले चुनाव नतीजों का आंकड़ा?
पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी और एक सीट अन्य के खाते में गई थी.
साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 98 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. सीपीआई ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीपीएम ने 84 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 58 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 87 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एनसीपी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था और दो पर कामयाबी हासिल की थी. इंडियन यूनियन मुस्मिल लीग (आईयूएमएल) ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 18 पर जीत हासिल की थी. जेडीएस को पांच में से तीन पर जीत मिली थी.
सी वोटर सर्वे नोट: सभी पांच राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर 52 हजार 997 लोगों से बात की गई है. इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 19 हजार 314 लोगों से बात हुई है. सर्वे 28 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.