ABP News CVoter Survey On Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब सालभर का वक्त है. इससे पहले एबीपी न्यूज देश की जनता मूड समझ रहा है. 'मोदी सरनेम' वाले मानहानि केस में गुजरात के सूरत कोर्ट से सजा मिलने पर गई संसद सदस्यता के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. निचली अदालत के सजा के फैसले पर रोक के लिए राहुल गांधी गुजरात हाई कोर्ट का रुख कर चुके हैं. मामले पर सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है.
अगर राहुल गांधी को अदालत से राहत नहीं मिलती है तो क्या प्रधानमंत्री चेहरे के लिए कांग्रेस को प्रियंका गांधी को प्रोजेक्ट करना चाहिए? यह सवाल सर्वे में जनता से पूछा गया तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. एबीपी न्यूज के लिए यह त्वरित सर्वे सी वोटर ने किया है.
सर्वे में सबसे ज्यादा 43 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगाई, जोकि इस रूप में चौंकाने वाला है कि वह पीएम पद के लिए राहुल गांधी से ज्यादा पसंद की जा रही हैं. वहीं 31 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया. 26 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
राहुल को राहत नहीं मिलती तो क्या पीएम के लिए कांग्रेस को प्रियंका को प्रोजेक्ट करना चाहिए?
स्रोत- सी वोटर
- हां-43%
- नहीं-31%
- पता नहीं-26%
...जब राहुल से किया गया पीएम पद का सवाल
राहुल गांधी से कई मौकों पर पीएम पद को लेकर सवाल-जवाब किया गया लेकिन फिर वह घुमाकर जवाब देते नजर आए. पिछले महीने ब्रिटेन दौरे के दौरान भी राहुल गांधी से सवाल किया गया था कि क्या वह अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम पद पद के उम्मीदवार होंगे? राहुल ने जवाब दिया था कि यह चर्चा का विषय नहीं है और विपक्ष का केंद्रीय विचार बीजेपी और आरएसएस को हराना है.
सर्वे में इतने लोगों से ली गई राय
बता दें कि चर्चित सियासी सवालों पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के ऑल इंडिया त्वरित सर्वे में 4,890 लोगों से बात की गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge Remarks: 'माफी मांगिए, नहीं तो...', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा हमला