ABP Cvoter Survey: गोवा में क्या फिर बनेगी बीजेपी की सरकार या कांग्रेस मारेगी बाजी? जानें किसके खाते में जा सकती है कितनी सीटें
ABP Cvoter Survey Assembly Election 2022: सर्वे में प्रमोद सावंत सबसे पॉपुलर चेहरा बनकर उभरे हैं. राज्य के 33.2 फीसदी लोग चाहते हैं कि बीजेपी के प्रमोद सावंत ही दोबारा गोवा की गद्दी पर बैठें.
![ABP Cvoter Survey: गोवा में क्या फिर बनेगी बीजेपी की सरकार या कांग्रेस मारेगी बाजी? जानें किसके खाते में जा सकती है कितनी सीटें ABP News Cvoter Survey Manipur Goa Assembly Election 2022 Vote Share Seat Sharing Kaun Banega Mukhyamantri BJP Congress NPP UPA ABP Cvoter Survey: गोवा में क्या फिर बनेगी बीजेपी की सरकार या कांग्रेस मारेगी बाजी? जानें किसके खाते में जा सकती है कितनी सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/95ab98f938377eea97e2397be5ca8e24_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Survey Assembly Election 2022: गोवा में साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस सबसे पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई थी. जबकि, राज्य की सत्ताधारी बीजेपी ने 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों में महज 13 सीट पाकर वहां की गद्दी पर आ गई. इसकी वजह से कई नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल भी खड़े किए थे. ऐसे में अब जबकि अगले साल गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं, सी-वोटर की तरफ से कराए गए एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
बीजेपी को 11 सीटों की बढ़त
सर्वे के दौरान यह सामने आया है कि अनुमान के मुताबिक, 2022 चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर सिमट सकती है. 2017 में उसके पास 17 सीटें थीं. ऐसे में उसे 12 सीटों का नुकसान हो सकता है. तो वहीं, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 2022 चुनाव में 24 सीटें मिल सकती है, पिछले चुनाव में उसे 13 सीट हासिल हुई थी. यानी, बीजेपी को 11 सीटों को फायदा मिल सकता है.
आप को भी मिल सकता है गोवा में फायदा
गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव में दमदार प्रदर्शन कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, गोवा में आप को छह सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में 2017 के चुनाव में अन्य दलों के खाते में 10 सीटें आई थी. लेकिन इस बार उसके खाते में 5 सीटें जा सकती है, यानी अन्य को 5 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है.
2017 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28.4 फीसदी वोट शेयर आए थे जबकि इस बार 15.4 फीसदी से उसे संतोष करना पड़ सकता है. यानी गोवा में वोट शेयर के हिसाब से कांग्रेस को 13 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ सकता हैं.
किसके कितने वोट शेयर?
बीजेपी के खाते में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 32.5 फीसदी वोट पड़े थे, लेकिन अगले साल चुनाव में उसे 39.4 फीसदी वोट आ सकते हैं. यानी 2022 में बीजेपी को वोट शेयर के लिहाज में गोवा में 6.9 फीसदी का फायदा हो सकता है. आम आदमी पार्टी 2017 के चुनाव में मैदान में पहली बार उतरी थी लेकिन कोई सीट हासिल नहीं हुई थी. हालांकि, उसने 6.3 फीसदी वोट हासिल किए थे. 2022 चुनाव में आप को 22.2 फीसदी वोट शेयर का अनुमान है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)