ABP CVoter Survey On Mallikarjun Kharge Remark: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (27 अप्रैल) को कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र पर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने पीएम मोदी को लिए 'जहरीला सांप' जैसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिस पर उन्हें बीजेपी की ओर से जमकर घेरा जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सफाई में यह भी कहा है कि उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को लेकर ऐसा बयान दिया, न कि किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की.


खरगे के पीएम मोदी पर विवादित बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान के मायने समझने की कोशिश कर रहा है. क्या मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताकर कर्नाटक में सेल्फ गोल किया? इस सवाल पर जनता से प्रतिक्रिया ली गई. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने यह त्वरित सर्वे किया. सर्वे में जो नतीजे सामने आए हैं, वो चौंका रहे हैं.


सर्वे में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोगों ने यह माना है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताकर सेल्फ गोल किया है. 37 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया और 23 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इसका जवाब पता नहीं है. स्पष्ट कर दें कि चर्चित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया त्वरित सर्वे में 4,890 लोगों से बात की गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


क्या खरगे ने मोदी को जहरीला सांप बताकर कर्नाटक में सेल्फ गोल किया ?
स्रोत- सी वोटर



  • हां-40%

  • नहीं-37%

  • पता नहीं-23%





मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर हमलावर बीजेपी ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को चुनाव आयोग से भी शिकायत की. यही नहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के धारवाड़ जिले के नवलगुंद में एक जनसभा को संबोधित करते खरगे को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कहते हैं कि हमारे नेता मोदी, जिनका पूरा विश्व सम्मान और स्वागत करता है, एक जहरीले सांप की तरह हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाली कांग्रेस को चुनाव में विजयी बना सकते हैं?''


यह भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge Remarks: 'माफी मांगिए, नहीं तो...', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा हमला