ABP CVoter Survey: मोदी सरकार में भारत का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना कितनी बड़ी उपलब्धि? सर्वे में लोगों ने दिए ये रिएक्शन
CVoter Survey: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के करीब है. जानकारों ने 2024 को लेकर भी अर्थव्यवस्था की अच्छी रफ्तार का अनुमान लगाया है. अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पर लोगों ने क्या कहा?
ABP CVoter Survey On Economy: भारत सितंबर 2022 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था. तब से बीजेपी नीत केंद्र की मोदी सरकार इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. सरकार ने निकट भविष्य में देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का भरोसा भी जताया है.
हाल में सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.
वहीं, 18 नवंबर को रात करीब साढ़े 10 बजे भारत की जीडीपी का साइज 4 ट्रिलियन डॉलर के पार हो गया, जिससे देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के करीब पहुंच गया. चौथे पायदान पर अभी जर्मनी है लेकिन भारत के साथ उसका अंतर अब काफी कम बचा है.
भारत ने सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा रखा है कायम
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल (2023 में) भारत ने वैश्विक स्तर पर कठिन परिस्थतियों का निर्णायक तरीके से सामना किया और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था का दर्जा कायम रखा है.
बढ़ती मांग, घटती महंगाई, स्थिर ब्याज दर परिदृश्य और मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से 2023 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था की चमक बनी रही.
उम्मीद की जा रही है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के ताजा वृद्धि अनुमान के अनुसार, 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जबकि चीन की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत रहेगी.
आरबीआई की ओर से गुरुवार (28 दिसंबर) को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक व्यापक आर्थिक माहौल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती और स्थिरता के साथ तेज विकास गति प्रदर्शित कर रही है.
मोदी सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था पर उपलब्धि को कैसे देखती है जनता?
आखिर मोदी सरकार में भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना कितनी बड़ी उपलब्धि? साल के आखिर में एबीपी न्यूज ने यह जानने की कोशिश की. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक त्वरित सर्वे कर इस सवाल पर लोगों की प्रतिक्रियाएं जुटाई हैं.
पोल में शामिल सबसे ज्यादा 48 फीसदी लोगों ने माना कि मोदी सरकार में भारत का दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना एक 'अहम उपलब्धि' है. 20 फीसदी लोगों ने कहा कि यह 'अहम उपलब्धि नहीं' है. 16 फीसदी लोगों ने कहा कि यह 'कुछ हद तक अहम उपलब्धि' है. 11 फीसदी लोगों ने कहा कि 'कोई उपलब्धि नहीं' है. वहीं, पांच फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते' बोलकर जवाब दिया.
मोदी सरकार में भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना कितनी बड़ी उपलब्धि?
सोर्स- सी वोटर
अहम उपलब्धि 48%
कुछ हद तक अहम उपलब्धि 16%
अहम उपलब्धि नहीं 20%
कोई उपलब्धि नहीं 11%
कह नहीं सकते 5%
नोट- रविवार को साल 2023 का आखिरी दिन है. अगले साल लोकसभा का चुनाव है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,263 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 30 दिसंबर को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की वेलफेयर स्कीम के असर को कैसे देखती है जनता? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा