ABP Opinion Poll Highlights: उत्तराखंड-मणिपुर में कांटे की टक्कर, पंजाब में ‘AAP’ सबसे आगे, जानें यूपी में वापसी करेंगे CM योगी या बाजी मारेंगे अखिलेश?
ABP Opinion Poll : एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में पांचों राज्यों की जनता की नब्ज टटोलकर इन सवालों को उनसे जानने का प्रयास किया गया है. लाइव अपडेट्स के लिए नीचे पढ़ें
LIVE
Background
ABP News CVoter Survey Updates: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले महीने वोटिंग होने जा रही है. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. 10 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा चुकी है. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. हालांकि, बढ़ते कोरोना केस की वजह से राजनीतिक दलों ने राजनीतिक रैलियों से परहेज किया है, इसकी जगह वे वोटरों को रिझाने के लिए वैकल्पिक रास्ते अपना रहे हैं.
ऐसे में सबकी नजर इस बात पर है कि आखिर यहां की जनता किसे अपना पसंदीदा सीएम उम्मीदवार मानती है. जनता मौजूदा राज्य सरकार के कामकाज को किस तरह से देखती है. इसके साथ ही, अगर वे किसी राजनीतिक दल से नाराज है तो उसकी आखिर वजह क्या है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में पांचों राज्यों की जनता की नब्ज टटोलकर इन सवालों को उनसे जानने का प्रयास किया गया है. शाम 4 बजे एबीपी न्यूज़ पर पांचों राज्यों के सर्वे आप देख सकते हैं. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लोगों से यह राय ली गई है कि वे किसी सीएम पद पर देखते हैं. इसके साथ ही, अन्य चुनावी मुद्दों पर भी उनसे सवाल किए गए हैं.
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C-Voter Survey: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? जनता ने दिए हैरान करने वाले जवाब
उत्तर प्रदेश में सीएम पद की पहली पसंद कौन?
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, यूपी में मुख्यमंत्री पद के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे आगे हैं. 43 फीसदी लोग उन्हें सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं जबकि अखिलेश यादव को 34 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं. मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में 14 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी को राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए 4 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.
यूपी में बीजेपी से एसपी तक किसे कितनी सीटें मिलेगी?
उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर एक बार फिर से उभर सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 223 से 235 सीटें मिल सकती है. जबकि, समाजवादी पार्टी के खाते में 145 से 157 सीटें आ सकती है. बीएसपी महज 8 से 16 सीटों पर सिमट सकती है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें और अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में किसको कितने फीसदी मिल सकता है वोट
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभी सीटों में इस बार बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिल सकता है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 33 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट जा सकता है.
पश्चिमी यूपी में बीजेपी से एसपी तक किसे कितनी सीटें
पश्चिमी यूपी में कुल 136 विधानसभा की सीटें है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को यह पर 71 से 75 सीटें आ सकती है. जबकि, समाजवादी पार्टी 53 से 57 सीटों के बीच रह सकती है. बहुजन समाज पार्टी को 4 से 6 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस के खाते में 1 से 3 सीटें आ सकती है तो वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती है.
पूर्वांचल रीजन में ओपी राजभर का भारतीय जनता पार्टी के वोटों पर असर
यूपी के पूर्वांचल रीजन में कुल 130 विधानसभा की सीटें हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को इस रीजन में 66 से 70 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी 48 से 52, बीएसपी 5 से 7, कांग्रेस 1 से 3 जबकि अन्य 3 के खाते में 5 सीटें जा सकती है.