ABP Opinion Poll Highlights: उत्तराखंड-मणिपुर में कांटे की टक्कर, पंजाब में ‘AAP’ सबसे आगे, जानें यूपी में वापसी करेंगे CM योगी या बाजी मारेंगे अखिलेश?
ABP Opinion Poll : एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में पांचों राज्यों की जनता की नब्ज टटोलकर इन सवालों को उनसे जानने का प्रयास किया गया है. लाइव अपडेट्स के लिए नीचे पढ़ें
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, यूपी में मुख्यमंत्री पद के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे आगे हैं. 43 फीसदी लोग उन्हें सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं जबकि अखिलेश यादव को 34 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं. मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में 14 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी को राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए 4 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर एक बार फिर से उभर सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 223 से 235 सीटें मिल सकती है. जबकि, समाजवादी पार्टी के खाते में 145 से 157 सीटें आ सकती है. बीएसपी महज 8 से 16 सीटों पर सिमट सकती है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें और अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें आ सकती है.
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभी सीटों में इस बार बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिल सकता है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 33 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट जा सकता है.
पश्चिमी यूपी में कुल 136 विधानसभा की सीटें है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को यह पर 71 से 75 सीटें आ सकती है. जबकि, समाजवादी पार्टी 53 से 57 सीटों के बीच रह सकती है. बहुजन समाज पार्टी को 4 से 6 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस के खाते में 1 से 3 सीटें आ सकती है तो वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती है.
यूपी के पूर्वांचल रीजन में कुल 130 विधानसभा की सीटें हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को इस रीजन में 66 से 70 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी 48 से 52, बीएसपी 5 से 7, कांग्रेस 1 से 3 जबकि अन्य 3 के खाते में 5 सीटें जा सकती है.
उत्तर प्रदेश के अवध रीजन में कुल 118 सीटें हैं. यहां पर इस बार बीजेपी को फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 71 से 75 सीटें मिल सकती है. जबकि, समाजवादी पार्टी 40 से 44 सीटें हासिल कर सकती है. इसके अलावा, बीएसपी-2, कांग्रेस-2 और अन्य 2 सीटें हासिल कर सकता है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बूंदेलखंड रीजन में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. इस रीजन में कुल 19 सीटें हैं. बीजेपी को यहां पर 13 से 17 सीटें मिल सकती है. समाजवादी पार्टी के खाते में 2 से 6 सीटें जा सकती है. बीएसपी के हिस्से में 0 से 1 सीट, कांग्रेस के खाते में 0 से 1 सीट जबकि अन्य के हिस्से में 0 से 1 सीट आ सकती है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, मणिपुर में बेहद कांटे का मुकाबला रहने वाला है. बीजेपी 23 से 27 सीटें जीत सकती है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 22 से 26 सीटें आ सकती है. जबकि, एनपीएफ में 2 से 6 सीटें और अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें आ सकती है.
सी वोटर सर्वे के मुताबिक, गोवा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, यहां की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती है. जबकि कांग्रेस को भारी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस को सिर्फ 4-8 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी को 5-9 सीटें, MGP+ 2-6 सीटें जबकि अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती है.
एबीपी न्यूज़ सर्वे के मुताबिक, भले ही ज्यादा सीटों के साथ उत्तराखंड में बीजेपी आगे हो लेकिन हरीश रावत मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं. हरीश रावत को 37 फीसदी लोग सीएम पद पर देखना चाहते हैं तो वहीं पुष्कर सिंह धामी को 29 फीसदी, अनिल बलूनी को 18 फीसदी, कर्नल कोठियाल को 9 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं.
उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 31 से 37 सीटों के बीच रह सकती है. जबकि कांग्रेस 30 से 36, आम आदमी पार्टी 2 से 4 सीटें और अन्य के खाते में 0 से 1 सीट मिल सकती है.
उत्तराखंड एक तरफ जहां बीजेपी सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अंतर्कलह से जूझ रही है. इस बीच, सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का मुकाबला दिख रहा है. राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी-39% वोट हासिल कर सकती है. इसके अलावा, जहां एक तरफ कांग्रेस- 37% वोट पा सकती है तो वहीं आप- 13% और अन्य के खाते में अन्य - 11% वोट आ सकते हैं.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को 6 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल को 15 फीसदी तो वहीं अरविंद केजरीवाल को 17 फीसदी, चरणजीत सिंह चन्नी को 29 फीसदी, नवजोत सिंह सिद्दू को 6 फीसदी तो भगवंत मान को 23 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी सीएम के तौर पर राज्य की जनता देखना चाहती है.
पंजाब का मालवा रीजन सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा है. यहां पर कुल 69 सीटें हैं. कांग्रेस को मालवा रीजन में 13 से 17 सीटें मिल सकती है. मालवा रीजन में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई दिख रही है. आप यहां की 39 से 43 सीटें अपने नाम कर सकती है. जबकि अकाली दल 10 से 14 सीटें, बीजेपी-2 सीटें और अन्य 1 सीट हासिल कर सकती है.
पंजाब के मांझा रीजन में विधानसभा की कुल 25 सीटें हैं. सी वोटर सर्वे के मुताबिक, इस बार चुनाव में कांग्रेस को मांझा रीजन से 14 से 18 सीटें मिल सकती है. जबकि आम आदमी पार्टी को 3 से 7 सीटें, अकाली दल को 2 से 6 सीटें तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब के दोआबा रीजन में कुल 23 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी को 7 से 11 सीटें मिल सकती है. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में 7 से 11 सीटें जा सकती है. अकाली दल के हिस्से में 2 से 6 सीटें जा सकती है तो वहीं बीजेपी एक सीट पर सिमट कर रह सकती है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब में विधानसभा चुनाव में अगर सीटों की बात करें तो आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती हुई दिख रही है. कांग्रेस को जहां 37 से 43 सीटें मिल सकती है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी 52-58 सीटें हासिल कर सकती है. तो वहीं, अकाली दल को 17 से 23 सीटें पर रह सकता है. जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरी बीजेपी को 1 से 3 के बीच सीटें आ सकती है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती हुई दिख रही है. राज्य में कांग्रेस 36 फीसदी जबकि आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं अकाली दल को महज 18 फीसदी वोटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है. जबकि बीजेपी को 2 फीसदी और अन्य की 4 फीसदी वोट आ सकते हैं.
गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. गोवा चुनाव में सबसे ज्यादा 16 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. जबकि, बीजेपी को 13, एमजीपी को 3 और अन्य की 7 सीटें मिली थी. हालांकि, बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई थी.
पंजाब में साल 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने कुल 117 सीटों में से 77 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी. इसके बाद 20 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी. अकाली दल ने विधानसभा की 15 सीटें जीती थी. जबकि बीजेपी महज 3 सीटें ही जीत पाई थी. तो वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें आई थी.
यूपी में जहां 10 फरवरी से 7 चरणों में वोटिंग होगी तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. गोवा में भी एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. मणिपुर में दो चरण में मतदान 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे. तो वहीं उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे शुरू हो चुका है. इसमें जनता की राय के साथ है ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वे क्या सोचते हैं और आखिर वे किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपना वोट देंगे.
अगले महीने होने जा रहे पांचों राज्यों में चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से सर्वे किया गया है. इसमें जनता जुड़े मुद्दे लोगों से पूछकर उनसे राय ली गई है. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने जा रहा है. 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले पांचों राज्यों में होनेवाला यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है.
बैकग्राउंड
ABP News CVoter Survey Updates: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले महीने वोटिंग होने जा रही है. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. 10 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा चुकी है. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. हालांकि, बढ़ते कोरोना केस की वजह से राजनीतिक दलों ने राजनीतिक रैलियों से परहेज किया है, इसकी जगह वे वोटरों को रिझाने के लिए वैकल्पिक रास्ते अपना रहे हैं.
ऐसे में सबकी नजर इस बात पर है कि आखिर यहां की जनता किसे अपना पसंदीदा सीएम उम्मीदवार मानती है. जनता मौजूदा राज्य सरकार के कामकाज को किस तरह से देखती है. इसके साथ ही, अगर वे किसी राजनीतिक दल से नाराज है तो उसकी आखिर वजह क्या है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में पांचों राज्यों की जनता की नब्ज टटोलकर इन सवालों को उनसे जानने का प्रयास किया गया है. शाम 4 बजे एबीपी न्यूज़ पर पांचों राज्यों के सर्वे आप देख सकते हैं. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लोगों से यह राय ली गई है कि वे किसी सीएम पद पर देखते हैं. इसके साथ ही, अन्य चुनावी मुद्दों पर भी उनसे सवाल किए गए हैं.
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C-Voter Survey: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? जनता ने दिए हैरान करने वाले जवाब
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -