ABP Cvoter Survey: क्या पंजाब में चली जाएगी कांग्रेस की सत्ता? AAP, अकाली दल और बीजेपी का जानें हाल
ABP Cvoter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों के मूड को समझने की कोशिश की गई है.
ABP Cvoter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. चुनावी तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस अंदरुनी गुटबाजी से भी जूझ रही है. वहीं शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व को निशाने पर ले रही है. दोनों ही दल लगातार कैंपेन चला रही है.
जानें वोट फीसदी
इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे में लोगों के मूड को समझने की कोशिश की गई है. ABP Cvoter Survey के मुताबिक, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 28.5 फीसदी, एसएडी को 21.8 फीसदी, आप को 35.1 फीसदी, बीजेपी को 7.3 फीसदी और अन्य को 7.0 फीसदी वोट मिल सकता है.
2017 के चुनाव में कांग्रेस को 38.5 फीसदी, अकाली दल को 25.2 फीसदी, आप को 23.7 फीसदी, बीजेपी को 5.4 फीसदी और अन्य को 7.2 फीसदी वोट मिले थे.
LIVE | पंजाब में किसे कितने वोट ?
— ABP News (@ABPNews) September 3, 2021
यहां देखें - https://t.co/ILtTh83165
यहां पढ़ें - https://t.co/naTrUEVLO8 @RubikaLiyaquat @jagwindrpatial #KaunBanegaMukhyaMantri #OpinionPollOnABP #PunjabElections2022 pic.twitter.com/lb0QH6Tg47
जानें सीटों के बारे में
सीटों की बात करें तो ABP Cvoter Survey के मुताबिक, आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है.
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस 38-46
आप 51-57
अकाली दल 16-24
बीजेपी- 0-1
अन्य-0-1
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77, अकाली दल को 15, आप को 20, बीजेपी को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थी.
LIVE | पंजाब में किसे कितनी सीट ?
— ABP News (@ABPNews) September 3, 2021
यहां देखें - https://t.co/ILtTh83165
यहां पढ़ें - https://t.co/naTrUEVLO8 @RubikaLiyaquat @jagwindrpatial #KaunBanegaMukhyaMantri #OpinionPollOnABP #PunjabElections2022 pic.twitter.com/vj9BpgwV5M
बता दें कि पंजाब में करीब एक साल से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. यही नहीं राज्य के किसान दिल्ली की सीमाओं पर भी 9 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन आंदलनों का चुनाव में क्या प्रभाव पड़ता है.
नोट- में विधानसभा की सभी 117 सीटों पर 13120 लोगों से बात की गई है. ये सर्व एक अगस्त 2021 से दो सितंबर 2021 के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.