ABP C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा समेत पांच चुनावी राज्यों में क्या है जनता का मूड, पढ़ें
ABP C-Voter Survey: यूपी, पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्यों में राजनीतिक तापमान गर्म है.
LIVE
Background
ABP C-Voter Survey Live Updates: पांच राज्यों में चुनावी तापमान गर्म हो रहा है. यूपी में लखीमपुर कांड के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विपक्षी नेता लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं. पंजाब में भी सत्ताधारी कांग्रेस में उठा पटक जारी है. क्या कहती है यूपी से लेकर पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जनता. क्या है चुनावी मूड.
यूपी, पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्यों में राजनीतिक तापमान गर्म है. ऐसे माहौल में abp न्यूज के लिए C VOTER ने पांचों चुनावी राज्य का मूड जाना है. इस सर्वे में 98 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 4 सितंबर 2021 से 4 अक्टूबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
मनोहर लाल खट्टर ने किसानों पर ‘जैसे को तैसा’ वाले बयान पर जताया खेद, कहा- भंग न हो शांति
यूपी चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों के साथ फिर बीजेपी बना सकती है सरकार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सी-वोटर सर्वे के अनुसार, बीजेपी के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है. समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती है जबकि बीएसपी 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसे मिल सकते हैं कितने वोट?
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 32 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 15 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं.
किसान आंदोलन को लेकर सही कौन है?
सी-वोटर सर्वे के दौरान जब जनता से यह सवाल किया गया कि किसान आंदोलन को लेकर सही कौन है? इसके जवाब में 59 फीसदी ने कहा कि किसान सही है, जबकि 41 फीसदी ने सरकार को सही बताया है.
समाजवादी पार्टी ने कहा- बीजेपी देख रही है अधूरे ख्वाब
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा कि जिस सरकार ने केन्द्र के स्तर पर दहशत फैला रखी है, ऐसे समय में अगर बीजेपी ख्वाब देख रही है कि वे चुनाव जीतेंगे तो वहीं अधूरे ही ख्वाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया गया और उनका बेटा आशीष मिश्रा चैन की नींद सो रहे हैं.
क्या राम मंदिर यूपी विधानसभा चुनाव का बड़ा मुद्दा होगा?
सीवोटर सर्वे के दौरान जब लोगों के बीच यह सवाल किया गया कि क्या राजा महेन्द्र प्रताप यूनिवर्सिटी बनाकर जाटों का दिल जीता गया? इस के जवाब में 55 फीसदी लोगों ने हां कहा जबकि 45 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया है. अगला सवाल किया गया कि क्या राम मंदिर चुनाव का बड़ा मुद्दा होगा? इसके जवाब में 61 फीसदी लोगों ने कहा कि हां बड़ा मुद्दा होगा जबकि 39 फीसदी ने कहा कि बड़ा मुद्दा नहीं होगा.